आइला झरने वाली वंदेभारत! देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन में हुई झमाझम बारिश, वीडियो देख आ जाएगी शर्म
बारिश ने जैसे ही दस्तक दी, ट्रेन के अंदर पानी टपकने लगा. सीटें खाली हो गईं, खिड़कियों से लोग चिपकने लगे और सोशल मीडिया पर सवाल बरसने लगे – ये हाईस्पीड है या हाईली लीकेज एक्सप्रेस?

Vandebharat Video: देश की सबसे चर्चित और गर्व की बात कही जाने वाली वंदे भारत ट्रेन इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. लेकिन इस बार वजह इसकी रफ्तार या डिजाइन नहीं बल्कि इसकी छत से गिरता पानी है. एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखता है कि ट्रेन के अंदर बारिश का पानी कुछ इस तरह टपक रहा है जैसे डब्बा नहीं, पूरा मानसून स्पेशल चल रहा हो. वंदे भारत में मुसाफिर नहीं भीग रहे. उम्मीदें भी भीग रही हैं. बारिश ने जैसे ही दस्तक दी, ट्रेन के अंदर पानी टपकने लगा. सीटें खाली हो गईं, खिड़कियों से लोग चिपकने लगे और सोशल मीडिया पर सवाल बरसने लगे – ये हाईस्पीड है या हाईली लीकेज एक्सप्रेस?
वंदे भारत में रिसने लगा पानी
वीडियो में साफ दिखता है कि ट्रेन के एक कोच में पानी इतनी तेजी से रिस रहा है कि यात्रियों को अपनी-अपनी सीटें छोड़कर वहां से भागना पड़ा. भीगने से बचने के लिए एक लड़की तो पूरी तरह से खिड़की के कांच से चिपक गई. आसपास बैठे बाकी यात्री भी घबराए हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोग पूछ रहे हैं "ये वंदे भारत है या पानी पुरी एक्सप्रेस?" गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन को सरकार ने देश की शान बताकर लॉन्च किया था. इसका प्रचार खूब हुआ. तेज रफ्तार, शानदार इंटीरियर, एयरक्राफ्ट जैसी सीटें, ये सब खूबियों के तौर पर दिखाया गया. लेकिन इस वायरल वीडियो में जो नजारा सामने आया है वो पूरी ब्रांडिंग पर सवालिया निशान लगा रहा है.
वंदे भारत झरना योजना 🚅🌧️🌊💧pic.twitter.com/mtD9lvwQ8O
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 24, 2025
यह भी पढ़ें: गुटकेबाज दुल्हन! अपनी शादी में दुल्हन ने पीटा कूटा और फांक लिया मावा, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने दिखाया गुस्सा, बोले- बर्बाद हो रहा जनता का पैसा
वीडियो को सोशल मीडिया पर कई अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, इसमें भारत की विपक्षी पार्टियों के सोशल मीडिया पेज भी शामिल हैं. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये वंदे भारत है या चेरापूंजी की कोई झोपड़ी. एक और यूजर ने लिखा...जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है. वहीं एक और यूजर ने लिखा... एक ट्रेन संभाली नहीं जा रही, ये विश्व गुरु बनने का लॉलीपॉप दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बागपत के ऐतिहासिक 'चाट युद्ध' के बाद कानपुर में भी हुआ संग्राम, ग्राहकों के लिए भिड़ गए दुकानदार, वीडियो वायरल
Source: IOCL





















