Watch: बाढ़ के बीच कार में फंसी महिला, देखिए पुलिस ने कैसे बचाई जान
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया है कि पुलिस (US Police) कैसे अमेरिका के एरिजोना में बाढ़ के पानी में फंसी कार के अंदर मौजूद महिला को बचाती है.

Trending: प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) के समय आने वाली मुसीबत का वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है जिसे देखकर रूह कांप जाती है. अमेरिका के एरिजोना (Arizona, United States) में बाढ़ के पानी में कार के फंसने से एक महिला को बचाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाढ़ के पानी में लाल रंग की कार फंसी हुई है और एक पुलिस अधिकारी कार के अंदर फंसे ड्राइवर से बात करने की कोशिश कर रहा है. रेस्क्यू के दौरान पुलिस अधिकारी, कार के अंदर फंसी महिला से बाहर कदम रखने की अपील करते हैं. पुलिस अधिकारी, पीले रंग की नली को कार के चारों ओर लपेटते हुए भी देखे जाते हैं ताकि पानी के तेज प्रवाह से इसे बहने से रोका जा सके.
वीडियो देखें
On July 28, 2022, the Apache Junction Police Department responded to 24 different calls for service related to flooding.
— AJ Police Department (@AJPoliceDept) July 30, 2022
The incident you will see in this AJPD officer body camera is from a rescue of a motorist stranded in Weekes Wash.
(1 of 5) pic.twitter.com/WXrrJMO6dp
कुत्ता भी था कार में मौजूद
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जैसे ही उस महिला को बाहर निकाला जाता है वो चिल्लाती है और अधिकारियों को कार में एक कुत्ते के होने की बात बताती है. अधिकारियों ने कुत्ते की तलाश की, लेकिन वो असफल रहे. वाहन में सवार व्यक्ति को बचा लिया गया, लेकिन अफसोस उसका कुत्ता नहीं मिला.
पुलिस ने शेयर की ये क्लिप
एजे पुलिस विभाग ने 30 जुलाई को ट्विटर पर इस क्लिप को कैप्शन के साथ शेयर किया कि, "28 जुलाई, 2022 को अपाचे जंक्शन पुलिस विभाग ने बाढ़ से संबंधित सेवा के लिए 24 अलग-अलग कॉलों का जवाब दिया. यह घटना आप एजेपीडी अधिकारी बॉडी कैमरा (Body Camera) में देखेंगे. वीक वाश में फंसे एक मोटर यात्री के बचाव से है."
ये भी पढ़ें:
Trending: छुट्टी से लौटने के बाद महिला ने खोला अपना सूटकेस, सामने जो दिखा उससे उड़े होश
Watch: पहली बार फिल्म Wall E के चर्चित Pixar Robot से मिला एक बच्चा, देखिए उसका क्यूट रिएक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















