Watch: पंजाबी धुन पर एक अफ्रीकन ने किया कमाल का पंजाबी डांस, वायरल वीडियो देख हैरान हुए यूजर्स
Viral Video में एक समारोह में एक अफ्रीकन को पंजाबी लोगों के साथ पंजाबी गाने पर पंजाबी डांस करते हुए दिखाया गया है जो देखने में बिल्कुल अलग और बढ़िया लगता है.

Trending Dance Video: पंजाबी गाने के बिना कोई भी फंक्शन अधूरा लगता है. किसी समारोह में डीजे (DJ) हो और उसमें पंजाबी गाना न बजे ये मुमकिन नहीं. लेकिन किसी पंजाबी गाने पर किसी अफ्रीकन को डांस करते देखना कोई आम बात नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसा एक जबरदस्त डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर सभी दंग हैं. वीडियो में एक अफ्रीकन को एक फंक्शन में भांगड़ा करते और पंजाबी गाने पर डांस करते देखा गया है. ये विदेशी आदमी वहां मौजूद पंजाबियों के साथ एक-एक करके ताल से ताल मिलाने की परफेक्ट कोशिश करता है. क्या आदमी और क्या महिलाएं, सभी उसके रंग में रंग जाते हैं. उसको पंजाबी गाने में डांस करते देखकर लगता ही नहीं कि वो एक अफ्रीकन है. वहां मौजूद सभी लोग उसके साथ नाचने का इंतजार करते दिखाई देते हैं.
वीडियो देखें:
इस वीडियो को ऑनलाइन शेयर करते ही यूजर्स का बहुत प्यार मिल रहा है. वीडियो को फेसबुक पेज "Radio Sadeaala" से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 10 लाख से अधिक लोग देख (1.4 Million Views) चुके हैं. वहीं 53k यूजर्स ने वीडियो पर लाइक भी किया है. वीडियो पर यूजर्स ने ढेरों कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि सबसे बढ़िया पंजाबी डांस. ज्यादातर यूजर्स ने इस वीडियो को बढ़िया बताया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: साइकिल चलाते हुए लड़की ने किया डांस, लोगों ने कहा जरा संभलकर
Watch: दूल्हे और उसके दोस्त ने किया Open Audi में डांस, फिर हुआ लाखों का चालान
टॉप हेडलाइंस

