Watch: साइकिल चलाते हुए लड़की ने किया डांस, लोगों ने कहा जरा संभलकर
Viral video में सड़क पर साइकिल चलाते हुए 'अनदेखी अंजानी' गाने पर डांस करती लड़की को देखा गया है. पूरे वीडियो में लड़की ने साइकिल का हैंडल भी छोड़ रखा है जिससे सब लोग हैरान हैं.

Trending: इंटरनेट पर हर दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो इतने सुहावने लगते हैं कि देखकर दिल प्रसन्न हो जाता है, लेकिन सोच में भी पड़ जाते हैं आखिर इसने ऐसा कैसे कर लिया. सोशल मीडिया पर रील (reel) बनाने के क्रम में एक ऐसा ही वीडियो बनाया गया है. आकर्षित कर लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे एक लड़की को साइकिल चलाते हुए गाने पर डांस करते देखा जा सकता है.
बॉलीवुड के गाने 'अनदेखी अंजनी सी..' पर एक्शन करते हुए ये लड़की मजे से साइकिल चलाती सड़क पर चली जा रही होती है. मजे की बात ये है कि पूरे वीडियो में इस लड़की ने साइकिल का हैंडल नहीं पकड़ रखा है. जिससे ये एक तरह का स्टंट भी बन जाता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
जाने वो कैसा होगा रे..!
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को iamsecretgirl023 नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा (share) किया गया है. इस अकाउंट के 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स (76.4k followers) हैं. वीडियो को पोस्ट करते समय ''जाने वो कैसा होगा रे' कैप्शन दिया गया है.
नेटीजेंस ने दी सलाह
वीडियो में जिस तरह से लड़की को साइकिल (Cycle) चलाते डांस करते दिखाया है उससे यूजर्स (users) ने इस लड़की को तरह तरह की सलाह भी दी डाली है. एक यूजर ने लिखा है कि बहन संभलकर!
ये भी पढ़ें:
Watch Moose Wala on Nasdaq: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को उनके चाहने वालों ने Time Square पर दी श्रद्धांजलि
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























