खुद भीगी बच्चों को बचाया! मुर्गी में यूं दिखी मां की ममता, यूजर्स बोले, मां तो मां होती है, देखें वीडियो
वीडियो में नजर आता है कि तेज बारिश हो रही है, आसपास ट्रैफिक है, गाड़ियां गुजर रही हैं और सड़कों पर कीचड़ पसरा है लेकिन उस मुर्गी की नजरें बस अपने बच्चों पर टिकी हैं. वो हर आवाज, हर हलचल से चौकन्नी है.

Trending Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लाखों दिलों को छू लिया है. भीगती सड़कों, तेज बरसात और धूल-मिट्टी से भरे माहौल के बीच एक मुर्गी अपने तीन-चार बच्चों को लेकर सड़क के किनारे खड़ी है. लेकिन दृश्य तब भावुक कर देने वाला बन जाता है जब दिखता है कि मुर्गी ने अपने पंखों को इस तरह फैला रखा है कि उसके नन्हे बच्चे पूरी तरह उसी के नीचे छुपे हुए हैं. एक बूंद पानी तक उन्हें नहीं छू पा रही. मां भीग रही है, लेकिन उसकी पूरी कोशिश है कि उसके बच्चे सूखे रहें, सुरक्षित रहें.
बारिश में भीग मुर्गी ने दिखाई मां की ममता
वीडियो में नजर आता है कि तेज बारिश हो रही है, आसपास ट्रैफिक है, गाड़ियां गुजर रही हैं और सड़कों पर कीचड़ पसरा है लेकिन उस मुर्गी की नजरें बस अपने बच्चों पर टिकी हैं. वो हर आवाज, हर हलचल से चौकन्नी है, कहीं कोई खतरा न आ जाए. न खुद के लिए कोई छांव तलाश रही है, न ही आगे बढ़ रही है. उसे फर्क नहीं पड़ रहा कि वह खुद कितना भीग रही है उसकी एकमात्र प्राथमिकता हैं उसके बच्चे. यह छोटा सा वीडियो जैसे ममता की मूर्ति बन गया है. बिना किसी डायलॉग, बिना किसी शब्द के.
A mother hen protecting her chicks from the rainpic.twitter.com/kw6quXKPYJ
— Massimo (@Rainmaker1973) April 10, 2025
यह भी पढ़ें: OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले...’ वायरल हुआ वीडियो
बच्चों को बचाने के लिए खुद भीगती रही, यूजर्स कर रहे तारीफ
सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो उठे हैं. किसी ने लिखा, अगर किसी को मां शब्द समझना हो, तो ये वीडियो दिखाओ. एक यूजर ने लिखा, इंसानों की दुनिया में जहां कई मां-बाप बच्चों को नजरअंदाज कर देते हैं, ये मुर्गी हमें सिखा रही है कि देखभाल और त्याग क्या होता है. कुछ लोग तो इसे धरती की सबसे छोटी मां की सबसे बड़ी सीख भी कह रहे हैं. इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोग कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गजब टोपीबाज बॉयफ्रेंड है... गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भेजकर लिया ब्रेकअप का बदला, मजेदार है मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















