दिल्ली के बार का पुराना बिल सोशल मीडिया पर वायरल, 17 साल में इतने बढ़ गए रेट
दिल्ली के बार वाले इस बिल ने पिछले कुछ सालों में बढ़ती हुई खाने की कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. वक्त के साथ पुरानी यादों को ताजा करता हुआ ये बिल आपको भी पुराने दिनों की याद दिला देगा.
Trending Post: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जो खोई हुई यादों और चीजों को संजोने और समेटने का एक खूबसूरत जरिया है. हाल ही में दिल्ली के एक बार के बिल का फोटो 2007 का फोटो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको भी पुराने दिन याद आ जाएंगे. दिल्ली के बार वाले इस बिल ने पिछले कुछ सालों में बढ़ती हुई खाने की कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. वक्त के साथ पुरानी यादों को ताजा करता हुआ ये बिल यकीनन आपको भी पुराने दिनों की याद दिला देगा.
वायरल हो रहा है 2007 के बार का बिल
वक्त के साथ पुरानी चीजों को संजोने का एक ट्रेंड इन दिनों लोग फॉलो कर रहे हैं, और कई बार इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर देते हैं. चाहे शादी की तस्वीरे हों या फिर पुरानी गाड़ी और राशन के बिल हों, लोग आज के समय में पुरानी तस्वीरें देखकर चौंक जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक बिल का फोटो इन दिनों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, यह बिल 2007 में दिल्ली के एक बार में परोसे गए खाने का है. " द सुपर फैक्ट्री" नाम के एक रेस्टोरेंट के इस बिल में कुल 10 आईटम मेंशन हैं जिनमें कई की कीमत 180 रुपये से भी कम है. इसका पूरा बिल केवल 2522 रुपये का है. इसे देखकर लोग पुराने दिनों को याद करके आज की बढ़ती महंगाई की बहस में पड़ गए हैं.
Throwing party in 2007 was pocket friendly.
byu/Status-Document-2150 indelhi
यह भी पढ़ें: बिकिनी पहनना चाहती थी बेगम तो शेख ने खरीद लिया पूरा आइलैंड, पूरी तरह है प्राइवेसी
इतनी थीं 2007 में कीमत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बिल में खाने की शुरुआत लाहौरी मुर्ग तंदूरी से होती है जो फुल मात्रा में परोसा गया है, और इसकी कीमत सिर्फ 180 रुपये है. इसके अलावा पनीर की डिश को 300 रुपये में परोसा गया है, और हैरानी की बात ये है कि बिल में चिकन से महंगा पनीर दिखाया गया है. वेज प्लेटर से लेकर कढ़ाई पेन की कीमत 300 से 500 रुपये दिखाई गई है जो कि काफी ज्यादा हैरान कर देने वाली है. आखिर में 10 आइटम के साथ कुल बिल 2522 रुपये का बनाया गया है. पोस्ट शेयर करते हुए यूजर ने लिखा....2007 में दिल्ली के बार में गए दो बिल मुझे मिले. यार मुझे यकीन नहीं होता कि तब से खाने पीने की चीजों और शराब की कीमतें कितनी बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ें: भांग पीकर बच्चों की तरह रोने लगा अंग्रेज, हॉस्पिटल में नर्सों का रिएक्शन हो रहा वायरल
2007 में भी ये काफी महंगा था
पोस्ट को r/delhi नाम के रेडिट अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर कई तरह की बहस में पड़ गए हैं. एक यूजर ने लिखा...2007 के हिसाब से तो ये भी महंगा ही था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....हमें पुराने दिन लौटा दो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....पुराने दिन कितने अच्छे हुआ करते थे.
यह भी पढ़ें: पुष्पा के गाने पर नन्हे बच्चों ने किए ऐसे जबरदस्त स्टेप, देखकर अल्लू अर्जुन भी करेंगे तारीफ