इंसान है या रोबोट? हाथों के बल पूरा पहाड़ चढ़ गया ये शख्स, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
तियानमेन पर्वत की चोटी पर पहुंचने के बाद सन ने कहा, "यह 34वां पर्वत है जिसे मैंने चुनौती दी है और यह सबसे मुश्किल पर्वत भी है, जिस पर मैं लगभग सौ बार गिर चुका हूं".

Trending Video: आपने सोशल मीडिया पर कई लोगों को अजीब अजीब हरकतें करते हुए देखा होग. कुछ लोग ये हरकतें लाइक्स और व्यूज पाने के लिए करते हैं तो कुछ लोग इन हरकतों को रिकॉर्ड बनाने के लिए करते हैं. लेकिन हाल ही में चीन के एक शख्स ने अपने जज्बे और शौक के चलते ऐसा कदम उठाया कि जिसने देखा बस देखता ही रह गया.
आमतौर पर वैसे तो कोई पहाड़ पर पैदल चढ़ना पसंद ही नहीं करता है और अगर चढ़ भी जाए तो वो अपने पैरों के बलों पर चढ़ेगा. लेकिन क्या आप जानते है चीन के इस शख्स ने वहां के प्रमुख पहाड़ों को हाथ के बल चलकर फतह कर लिया. पढ़कर ही आपको ये असंभव सा लग रहा होगा, लेकिन यही सच है.
हाथों के बल पहाड़ पर चढ़ गया चीन का ये शख्स
38 साल के सन गुओ शान ने मई 2023 में ही हैंडस्टैंड चढ़ाई का अभ्यास शुरू किया था, लेकिन पिछले साल उन्होंने एक बड़ा चैलेंज शुरू किया. 2025 तक चीन के 50 सबसे लोकप्रिय और ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ना. पहले टिचिंग लाइन में काम किया फिर सन ने कोविड-19 महामारी के दौरान हेल्थ के महत्व को महसूस किया और इसी काम में लग गए. सन गुओ शान ने मई 2024 में अपनी इस खतरनाक और हैरानकुन चुनौती को शुरू किया, लेकिन वो नवंबर 2024 में ही वायरल हुए, जब उनके हाथों का इस्तेमाल करके हैबत 1,612 मीटर की ऊंचाई पर वुडांग पर्वत की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने का उनका एक वीडियो वायरल हुआ.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
सन गुओशान ने कहा, "हर चीनी शख्स के दिल में मार्शल आर्ट का सपना होता है. मैं इस वसंत में देश के 50 प्रसिद्ध पहाड़ों पर चढ़ने के लिए अपना एक खास अभियान शुरू करने जा रहा हूं". पिछले साल दिसंबर में, सन को मध्य चीन के हुनान प्रांत के झांगजियाजी में तियानमेन पर्वत की 999 सीढ़ियां चढ़ने में हाथों के बल खड़े होने की मुद्रा में 5 घंटे लगे थे. लेकिन अब वो इसके आदी हो चुके हैं. तियानमेन पर्वत की चोटी पर पहुंचने के बाद सन ने कहा, "यह 34वां पर्वत है जिसे मैंने चुनौती दी है और यह सबसे मुश्किल पर्वत भी है, जिस पर मैं लगभग सौ बार गिर चुका हूं."
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को ECNS नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लिख कर ले लो, ये शख्स इंलान नहीं रोबोट है. एक और यूजर ने लिखा....बड़े करतब बाज लोग हैं इस दुनिया में. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चीन के लोग हैं, कुछ भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप
Source: IOCL























