लाश को तो छोड़ दो...चांदी के गहनों के लिए मां की चिता पर लेट गए कलयुगी बेटे, श्मशान को बना दिया दंगल
Rajasthan Viral Incident: एक बेटे ने अपनी मरी हुई मां के चांदी के गहनों के लिए उसका अंतिम संस्कार रोक दिया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह मामला.

Rajasthan Viral Incident: आपने अक्सर लोगों को बातचीत के दौरान कहते हुए सुना होगा. घोर कलयुग आ गया है. जब कोई इंसान बहुत बुरी हरकत करता है. अक्सर तब इस बात को कहा जाता है. पहले के वक्त में एक बेटा अपनी मां के लिए क्या कुछ नहीं कर जाता था. भारत में कितने ही ऐसे बेटों के उदाहरण मौजूद हैं. जिन्होंने अपने माता-पिता के लिए कुर्बानियां दी हैं.
लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो मामला वायरल हो रहा है. उसे देखने के बाद आप भी कह उठेंगे वाकई घोर कलयुग आ गया है. एक बेटे ने अपनी मरी हुई मां के चांदी के गहनों के लिए उसका अंतिम संस्कार रोक दिया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह मामला.
मां के चांदी के गहनों के लिए बैठा मां की चिता पर
आज के दौर में रिश्तों से ज्यााद अहमियत स्वार्थ की है, लालच की है और पैसों की है. अगर आप भी इस मामले के बारे में जानेंगे. तो आप भी कुछ यह कहेंगे. एक बेटे ने मां के गुजर जाने के बाद उसके अंतिम संस्कार को रोक दिया. और वजह थी मां के चांदी के गहने. बेटे को मां के चांदी के गहने चहिए थे. लेकिन वह गहने उसके भाई के पास थे.
यह भी पढ़ें: IPL नहीं ये है JPL...मथुरा जेल में कैदियों के बीच शुरू हुई क्रिकेट लीग, यूजर्स बोले- जमानत के अगले दिन फाइनल हुआ तो?
और इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई. और यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दूसरे बेटे ने मां का अंतिम संस्कार होने से रोक दिया. वह जाकर मां की चिता पर बैठ गया. बेटे ने कहा जब तक उसे मां का चांदी का कड़ा नहीं मिल जाता. वह उस चिता से खड़ा नहीं होगा. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह मामला.
राजस्थान का है मामला
यह मामला राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड जिले के विराटनगर का बताया जा रहा है. जहां एक बुजुर्ग महिला के निधन के बाद उसके दो बेटों में चांदी के कड़े को लेकर विवाद हुआ. तो एक बेटा कड़े हासिल करने की जिद को लेकर मां की चिता पर ही बैठ गया. इसके बाद वहां मौजूद रिश्तेदारों ने और स्थानीय लोगों ने बेटे को समझाने की कोशिश की काफी देर तक वह नहीं माना. घंटों के प्रयास के बाद बेटे को शांत करवाया गया. तब जाकर मां का अंतिम संस्कार हो सका. इस तरह के कलयुगी बेटे ने मानवता को ही नहीं बल्कि मां-बेटे के रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया.
यह भी पढ़ें: अपने ही देश के ड्रोन को लात मारने लगे पाकिस्तानी, वीडियो हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















