हार्ट ट्रांसप्लांट से पहले खुशी से उछलने लगा मासूम बच्चा, डॉक्टर्स को कहा- मुझे नया दिल मिल रहा है
6 Year Boy Reaction Video: 6 साल के जॉन हेनरी को दिल की बीमारी थी. हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए जब डोनर मिला तो जॉन हेनरी अस्पताल में सभी लोगों से कहने लगा मुझे नया दिल मिल रहा है. वीडियो हो रहा वायरल.

6 Year Boy Reaction Video: सोशल मीडिया पर आपको बहुत सs अलग-अलग वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इनमें बहुत से लोग अलग-अलग तरह की हरकतें कर रहे होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं. जिन्हें देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाती है. तो कुछ वीडियो ऐसे होते है जिन्हें देखने के बाद आपको गुस्सा आ जाता है. तो कई वीडियो ऐे भी होते हैं. जो आपकी आंखों में खुशी के आंसू ले आती है. जिन्हें देखने के बाद आप भावुक हो जाते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा नजर आ रहा है. जिसे दिल से जुड़ी हुई कोई बीमारी है. बच्चा अपनी हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाने के लिए अस्पताल आया हुआ है. और इसी दौरान वह डॉक्टर-नर्स से मिलकर जो बात कहता है वह जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.
'मुझे नया दिल मिल रहा है'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक 6 साल का बच्चा दिखाई दे रहा है. जो अपनी मां के साथ अस्पताल में दाखिल हो रहा है. बच्चों की नाक में ऑक्सीजन पाइप लगी हुई. पर वह काफी खुश दिखाई दे रहा है. बच्चा जैसे ही हॉस्पिटल में आता है. सामने मौजूद नर्स को कहता है. 'मुझे नया दिल मिल रहा है'.
उसके बाद नर्स भी बच्चे की यह बात सुनकर काफी आश्चर्यचकित हो जाती है और अपनी खुशी का इजहार करती हैं. इसके बाद वह बच्चे से थोड़ी हंसी ठिठोली करती है. इसके बाद बच्चा दूसरे वार्ड में दाखिल होता है. और वहां भी यही कहता है मुझे नया दिल मिल रहा है. बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
“I’m getting a new heart!”♥️
— Cleveland Clinic Children’s (@CleClinicKids) August 27, 2024
We won’t forget the day 6-year-old John-Henry learned a donor heart was available for him.
John-Henry had been waiting for a life-saving heart transplant for six months before he and his family received the news.
More: https://t.co/9ZdE0oBeHb pic.twitter.com/YjeAWGAbal
6 महीने से था इंतजार
बता दें 6 साल के जॉन हेनरी को दिल की बीमारी थी. और उनका परिवार 6 महीने से हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए एक डोनर की तलाश कर रहे था. जब परिवार को हार्ट डोनर मिला और यह बात 6 साल के जॉन हेनरी को पता चली तो उसकी खुशी देखते ही बनती थी. वह अस्पताल में मौजूद सभी स्टाफ नर्स और डॉक्टर को रुक-रुक कर बताने लगा कि उसे नया दिल मिल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @CleClinicKids अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ें: भयंकर बारिश ने दिल्ली से लेकर गुजरात तक मचाई तबाही, कहीं छत पर चढ़ा मगरमच्छ, तो कहीं घरों में डूबे लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















