दुकान से प्रसाद नहीं खरीदा तो कर दी श्रद्धालुओं की पिटाई, वायरल हो रहा वीडियो
सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हमले में कई श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए. वीडियो में श्रद्धालुओं और ग्राहकों के बीच हाथापाई होते हुए साफ देखा जा सकता है.

प्रसाद के लिए तो आपने मंदिर की भीड़ को उमड़ते हुए देखा ही होगा. जहां भगवान का प्रसाद लेने और पुण्य कमाने के लिए लोग लाइनों में लगकर घंटों इंतजार करते हैं. लेकिन मंदिर में प्रवेश करने से पहले आपको मंदिर के बाहर बैठे उन दुकानदारों से निपटना होता है जो आपको जबरन अपने पास बुलाकर प्रसाद खरीदने पर मजबूर करते हैं. हाल ही में ऐसे दुकानदारों से निपटने के चक्कर में लखनऊ के चंद्रिका मंदिर में भयंकर कलेश हो गया. जहां श्रद्धालुओं को पहले तो प्रसाद खरीदने को लेकर मजबूर किया गया, फिर मना करने पर बहस बाजी हो गई और फिर चले लात घूंसे. जी हां, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
प्रसाद न खरीदने को लेकर दुकानदार और श्रद्धालुओं में जमकर चले लात घूंसे
लखनऊ के बख्शी तालाब थाना क्षेत्र में मौजूद चंद्रिका देवी मंदिर में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रसाद को लेकर वहां दुकानदार और ग्राहकों में लाठी भाटा जंग हो गई. आरोप है कि दुकानदारों ने पहले श्रद्धालुओं पर जबरन प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया और जब प्रसाद खरीदने से मना कर दिया तो महिलाओं समेत सभी श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों ने मारपीट शुरू कर दी, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हमले में कई श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए. वीडियो में श्रद्धालुओं और ग्राहकों के बीच हाथापाई होते हुए साफ देखा जा सकता है.
Shopkeepers chased and beat up devotees at Chandrika Devi Mandi in Lucknow, Shopkeepers beat them up when they refused to buy prasad from the shop
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 7, 2025
pic.twitter.com/ghwv0GOl7b
जबरन बनाया गया प्रसाद खरीदने का दबाव
देखने वालों ने जो देखा उसके मुताबिक प्रसाद खरीदने को लेकर श्रद्धालुओं पर जबरन दबाव बनाया गया, विरोध करने पर बहस बाजी हुई और बढ़ते बढ़ते हिंसा तक जा पहुंची. दुकानदारों ने न सिर्फ पुरुषों को पीटा, बल्कि महिलाओं के साथ भी जमकर बदसलूकी की और मारपीट तक कर डाली. वीडियो के वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'
यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मंदिर में जा रहे हो तो प्रसाद लेकर जाना चाहिए था, मारपीट ठीक नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...आजकल व्यापारियों के दिन खराब चल रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हिंदू अपने ही मंदिरों में सेफ नहीं है.
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























