रंग इसका है शक्ल मेरी! किस पर गई है सीमा हैदर की पांचवी औलाद, सचिन ने खुद बताया; देखें वीडियो
Seema Sachin Viral Video: अस्पताल से घर आने के बाद अब सीमा-सचिन ने अपनी बेटी का प्यारा सा वीडियो शेयर किया है और बताया है कि वो किस पर गई है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सचिन के प्यार में सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पांचवी बार मां बन चुकी हैं. इस बार सीमा ने एक बेटी को जन्म दिया है. इस बेटी का पिता सीमा का नया पति सचिन मीणा है. सीमा और सचिन के प्यार की ये निशानी एक बेटी के रूप में ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में उतरी है. जी हां, सीमा हैदर पांचवे बच्चे और सचिन के पहले बच्चे की मां बन चुकी हैं. अस्पताल से घर आने के बाद अब सीमा-सचिन ने अपनी बेटी का प्यारा सा वीडियो शेयर किया है और बताया है कि वो किस पर गई है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सचिन अपनी बेटी के लिए लाया नए कपड़े
सीमा और सचिन ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी का वीडियो शेयर किया. आपको बता दें कि सीमा हाल ही में अपने पांचवें और सचिन के पहले बच्चे की मां बनी हैं. सीमा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें सचिन अपनी बेटी को गोद में लिए बैठा है और कपल अपने पांचों बच्चों के बारे में बात करता दिखाई पड़ रहा है. सीमा कहती है कि अब हमारे पांच बच्चे हो गए हैं और हम पांचों के लिए अलग-अलग और अच्छे-अच्छे कपड़े लाते हैं और आज भी सचिन जी लेकर आए हैं. हमारे साथ हमारी नन्ही मुन्नी बच्ची है. इसके बाद सचिन अपनी बेटी की ओर देखते हुए कहता है कि इसे मैं जब भी देखता हूं ना तो मुझे अलग ही खुशी होती है.
Lappu Sachin got a Trad wife from Pakistan because he didn't trust Indian women who would otherwise claim alimony.
— Lord Immy Kant (Eastern Exile) (@KantInEast) March 22, 2025
Now he has a baby with her. Crazy. pic.twitter.com/WXR8jbpxxS
फिर बताया किस पर गई है बच्ची
इसके बाद आगे बात करते हुए सचिन मीणा कहता है कि मेरी बच्ची की शक्ल मुझ पर गई है इसके बाद तुरंत सीमा बोलती है कि रंग में बच्ची मुझे गई है एक दम गोरी-गोरी. इसके बाद सचिन भी सीमा की बात पर हामी भरता है. फिलहाल हर ओर सीमा की बेटी के नामकरण की चर्चा चल रही है. ऐसे में कई लोग ये भी सवाल उठा रहे हैं कि सीमा सचिन की बच्ची को भारत की नागरिकता मिलेगी या नहीं. कुल मिलाकर सवाल काफी सारे हैं, लेकिन फिलहाल सीमा सचिन इस बच्ची के आने की खुशी जमकर मना रहे हैं.
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @KantInEast नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई प्लेइंग 11 बनाने की तैयारी है क्या. एक और यूजर ने लिखा...कितना फिल्मी सीन है भाई साहब. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सचिन अब वैसा नहीं रहा, काफी समझदार लग रहा है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
Source: IOCL





















