"हर हर शम्भू" पर साधु ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, Video देख लोग बोले- "प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं"
Viral Dance Video: वायरल विडियो उज्जैन का है जहां एक साधु को सड़क पर पॉपुलर गीत हर हर शंभू पर अपने बढ़िया डांस मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है.

Trending Dance Video: सोशल मीडिया पर ऐसे हजारों वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे लोग राह चलते कैप्चर करे होते हैं. इन वीडियो में कुछ न कुछ खास बात जरूर होती है, जो वीडियो बनाने वाला इसको रिकॉर्ड कर लेता है. इन वीडियो में लोगों को सड़क पर अपनी किसी कला का प्रदर्शन करते जैसे डांस, सिंगिंग, एक्टिंग आदि देखा गया है, जो यूजर्स का भरपूर मनोरंजन भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सड़क पर शूट किया गया है, जिसमें एक साधु को भक्तिमय गीत हर हर शंभू पर शानदार डांस करते देखा गया है.
धार्मिक नगरी उज्जैन में कैप्चर किया गया एक वीडियो ऑनलाइन तेज़ी से वायरल हुआ है, जिसमें एक साधु 'हर हर शम्भू-शम्भू, शिव महादेवा' भजन पर अपने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस साधु के डांस की चर्चा जोरों पर है. वीडियो देखकर आप भी इस साधु की प्रतिभा की तारीफ करेंगे.
वीडियो देखिए:
उज्जैन स्टेशन के बाहर एक साधु ने हर हर शंभु गाने पर किया ब्रेक डांस
— Prasant Mishra (@Prasant817504) November 1, 2022
शानदार प्रस्तुति का वीडियो वायरल
हर हर महादेव #Ujjain #Mahakaleshwar pic.twitter.com/hWgdg8E8zV
साधु ने किया बढ़िया डांस
वीडियो में आपने देखा कि एक साधु सड़क पर कैसे दिल छू लेने वाला डांस कर रहा है. इसके डांस की एक खास बात ये भी है ये कोई भी स्टेप दोबारा दोहराता हुआ वीडियो में नजर नहीं आता है. हर हर शंभू गाने पर ये साधु हर एक डांस स्टेप सुंदर और बढ़िया तरीके से करता हुआ वीडियो में दिखाई देता है.
लोग हुए डांस से इंप्रेस
साधु के डांस ने इंटरनेट की जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया है. ये साधु बाबा उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाहर ही रहकर गुजर-बसर करते हैं. बीते दिनों जब स्टेशन के बाहर किसी ने ‘हर हर शंभु’ बजाया, तो बाबा खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए और झूमने लगे. इसी दौरान वहीं मौजूद कुछ लोगों ने बाबा का डांस करते वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेज़ी से वायरल भी हो गया है.
ये भी पढ़ें: दुल्हन की घरवालों ने की जबरदस्ती विदाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















