अमेरिका का बी-2 बॉम्बर देख चौंक गए पुतिन! हैरानी से तकते रह गए आसमान- वीडियो वायरल
नजारे को देखकर पुतिन एक पल के लिए ठिठक जाते हैं और ट्रंप की ओर देखकर कुछ कहते हैं. वहीं ट्रंप उनकी ओर देखकर केवल मुस्कुराते हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लोग अब सोशल मीडिया पर अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं.

दुनिया के दो सबसे ताकतवर नेताओं की मुलाकात वैसे ही खबर बन जाती है लेकिन जब इस मुलाकात के बीच अचानक आसमान से एक खतरनाक युद्धक विमान गरजते हुए निकल जाए तो मामला और भी दिलचस्प हो जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के दौरान अचानक बी-2 बॉम्बर प्लेन आसमान से निकलता दिखता है. इस नजारे को देखकर पुतिन एक पल के लिए ठिठक जाते हैं और ट्रंप की ओर देखकर कुछ कहते हैं. वहीं ट्रंप उनकी ओर देखकर केवल मुस्कुराते हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लोग अब सोशल मीडिया पर अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं.
बी-2 बॉम्बर की आवाज से चौंक गए पुतिन
वीडियो की शुरुआत में ट्रंप पुतिन को रिसीव करने के लिए आगे बढ़ते नजर आते हैं. दोनों नेता हाथ मिलाकर आगे बढ़ ही रहे होते हैं कि इसी बीच आसमान से अचानक जोरदार गड़गड़ाहट सुनाई देती है. कैमरा ऊपर की ओर घूमता है तो साफ दिखता है कि यह आवाज बी-2 स्पिरिट बॉम्बर की है जो तेजी से आसमान को चीरता हुआ आगे बढ़ रहा है. पुतिन इस आवाज से चौंक जाते हैं और एक पल के लिए रुककर आसमान की ओर देखते हैं. उनके चेहरे के भाव साफ बताते हैं कि वे इस अचानक हुए पलों से हतप्रभ रह गए.
— Where is this? (@CsabaSzekely7) August 15, 2025
ट्रंप ने इस तरह दिया पुतिन को जवाब
इसके बाद पुतिन ट्रंप की ओर देखते हुए कुछ कहते हैं लेकिन ट्रंप उनकी बात का कोई सीधा जवाब नहीं देते बल्कि हल्की मुस्कान के साथ उनकी ओर नजर डालते हैं. यह मुस्कान अब इंटरनेट पर चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गई है. लोग कह रहे हैं कि ट्रंप ने बिना कुछ कहे ही रूस को अमेरिकी ताकत का नमूना दिखा दिया. वीडियो देखने के बाद अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं जो कि वीडियो से ज्यादा वायरल हैं.
यह भी पढ़ें: 'गाड़ी रोक दो भैया' पुलिस से बचने के लिए भागते ड्राइवर ने खतरे में डाल दी परिवार की जान, देखें वीडियो
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @CsabaSzekely7 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ट्रंप बड़ा खतरनाक है, बगैर कुछ बोले रूस को अपनी ताकत दिखा दी. एक और यूजर ने लिखा...ट्रंप चाचा सनकी है, किसी रूस को ना उड़ा दें. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...रूस भी कम नहीं है, ट्रंप चाचा को वहां ले जाकर चौंकाएगा.
यह भी पढ़ें: लेस्बियन और गे के लिए इस्तेमाल होने वाली इमोजी हो रही वायरल...देखिए कहीं आपने तो नहीं भेज दी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















