रशियन कुड़ी ने मुंबई में सड़क किनारे ने चखी इडली, यूजर्स बोले- इसे तो इंडिया से प्यार हो गया
Viral Video: रशियन लड़की साउथ इंडियन खाने का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही है. वह सड़क किनारे साइकिल पर इडली वड़ा बेच रही महिला से वड़ा खरीदती है और उसे बड़े चाव से खाती है.
Trending Video: भारतीय खाना हर किसी को पसंद है और दुनिया में कई लोग इसके कायल हैं. चाहे जापान हो, रशिया हो या फिर कोई और देश, हर किसी की जबान को भारतीय खाने का चटकारा पसंद है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक रशियन लड़की साउथ इंडियन खाने का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही है. वह सड़क किनारे साइकिल पर इडली वड़ा बेच रही महिला से वड़ा खरीदती है और उसे बड़े चाव से खाती है. खाते हुए महिला साउथ इंडियन खाने की तारीफ भी कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
रशियन लड़की चखा भारतीय जायका
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक रशियन लड़की जिसका नाम मारिया चुगुरोवा है, वह भारतीय खाने और भारत की बहुत बड़ी प्रशंसक है. अपना ज्यादातर वक्त भारत में बिताती है और यहां के कल्चर को फॉलो करती है. इस बार यह लड़की सड़क किनारे इडली वड़ा बेच रही महिला के पास पहुंचती है और उससे इडली और वड़ा के बारे में मोल भाव करती है. महिला उसे इडली और वड़ा के बारे में जैसे ही बताती है वह झट से एक प्लेट ऑर्डर कर देती है. इसके बाद लड़की सर्व किए हुए इडली वड़ा को सांभर और नारियल की चटनी के साथ बड़े चाव से खाती है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत भी! शख्स ने बासी रोटी से बना डाली स्वादिष्ट मैगी, वीडियो देख मुंह मे आ जाएगा पानी
इससे पहले इडली को नापसंद करती थी रशियन लड़की
इडली खाते हुए लड़की कहती है कि इससे पहले भी मैंने इडली खाई है लेकिन वो मुझे स्वादिष्ट नहीं लगी, इसके बाद से मैंने कभी इसे ट्राई नहीं किया. लेकिन आज इस इडली बेचने वाली महिला की इडली खाकर मेरे विचार ही बदल गए हैं. इडली इतनी टेस्टी हो सकती है मैंने सोचा भी नहीं था. नारियल की चटनी के साथ इसका फ्लेवर भी अलग ही लेवल का आ रहा है. वैसे भी नारियल की चटनी के साथ हर चीज स्वादिष्ट ही लगती है.
यह भी पढ़ें: खिड़की से झांकते हुए दुल्हन ने अपने दूल्हे को किया ऐसा इशारा, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप
रशियन लड़की को इंडिया से हुआ प्यार
वीडियो को Mariia Chugurova नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई सारे यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....रशियन लड़की को इंडिया से प्यार हो गया. एक और यूजर ने लिखा...कभी नॉर्थ इंडियन खाना भी ट्राई करो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वेलकम टू इंडिया.
यह भी पढ़ें: चालान काटने के लिए पुलिस ने रोकी लेम्बोर्गिनी, कुछ नहीं मिला तो कार के साथ किया शो ऑफ, देखें वीडियो