Viral Video: फुटबॉल पिच में घुस आया गैंडा, आगे जो हुआ वो बहुत मजेदार है
Funny Video: वायरल हो रहे वीडियो में एक गैंडे को फुटबॉल मैच के दौरान ग्राउंड में घुसते हुए और वहां चल रहे खेल को बाधित करते हुए कैप्चर किया गया है. वीडियो में देखिए आगे क्या-क्या होता है.

खेल के मैदान में चल रहे मैच के बीच, खिलाड़ियों के चोटिल होने और बारिश होने के कारण रुकावटें आना बहुत नॉर्मल है, लेकिन शायद ही कभी किसी जानवर की वजह से कोई खेल रुका हो. हालांकि, ऐसे ही एक फुटबॉल मैच के दौरान फील्ड में एक गैंडे के घुस आने से खेल को बीच में ही रोकना पड़ा और सभी इस भारी भरकम गैंडे को वहां से निकालने में लग गए.
वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक गैंडे के फुटबॉल मैच के दौरान ग्राउंड पर आ जाने के बाद, वहां चल रहे मैच को बीच ही रोकना पड़ा. इस दिलचस्प घटना को रिकॉर्ड कर लिया गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद ये तेज़ी से वायरल हो गया है.
वीडियो देखिए:
Trying hard to substitute the player pic.twitter.com/dTb3Sbr5Rd
— Susanta Nanda (@susantananda3) November 18, 2022
गैंडे को हो रही है निकालने की कोशिश
वीडियो में आपने देखा कि एक राइनो कैसे मैदान में टहल रहा है, जबकि दो आदमी इसे धक्का दे रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी मालूम पड़ रहे हैं, जो मैदान से बाहर गैंडे को धकेल रहे हैं, लेकिन गैंडा मैदान चरने में व्यस्त रहता है. ये पूरा सीन देखकर किसी की हंसी छूट जायेगी.
वायरल हुआ गैंडे का वीडियो
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है, "खिलाड़ी गैंडे को फील्ड से बाहर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं" वीडियो को चार दिन पहले ट्विटर पर शेयर किया गया है और तब से अब तक इस वीडियो को 3.9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पोस्ट को 1050 से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: कागज़ की तरह..कार को उड़ाकर ले गया तूफ़ान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























