Watch: अपनी जान बचाने के बजाय बिल्ली के ही पीछे पड़ा चूहा, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Trending Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर रियल लाइफ टॉम एंड जैरी जैसी हरकतें कर रहे एक चूहे और बिल्ली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें चूहे को बिल्ली को डराते देखा जा रहा है.

Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते देखे जाते हैं. यूजर्स को रोचक और मनोरंजक वीडियो देखना सबसे ज्यादा पसंद होता है. ऐसे में जब उन्हें ऐसा कोई वीडियो दिखाई देते है जो अपने कंटेंट के कारण काफी ज्यादा मजाकिया होता है तो वह उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करने में भी नहीं चुकते हैं.
फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों के वीडियो काफई देखे जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है. जिसमें चूहे को बिल्ली के लड़ता देख यूजर्स के बचपन में देखे गए टॉम एंड जैरी की याद ताजा हो गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चूहे को बिल्ली से लड़ते और उसे डराते देखा गया है.
View this post on Instagram
हम सभी टॉम एंड जैरी नाम के कार्टून कैरेक्टर को अच्छे से जानते हैं. हमारे बचपन में इन दो कैरेक्टर ने हमें हर परिस्थिति में हंसाने का काम किया है. हाल ही में सामने आए वीडियो में हम एक चूहे को बचपन में देखे गए टॉम एंड जैरी के कार्टून कैरेक्टर जैरी की तरह हरकत करते देख सकते हैं. वीडियो में हमें सबसे पहले एक बिल्ली को चूहे का पीछा करते देखा जा सकता है.
जिसके बाद अपनी जान बचाने के बजाए चूहा कुछ तुफानी करने के मूड में आकर बिल्ली के ही पीछे पड़ जाता है. जिसे पर बिल्ली कुछ समझ नहीं पाती है और अपने कदम पीछे खींच लेती है. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 52 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं. इसे देख कई यूजर्स इन्हें रियल लाइफ टॉम एंड जैरी बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: ऑनलाइन Interview के दौरान महिला ने उड़ाया कंपनी का ही मजाक, वीडियो वायरल
Hug Day: सिंगल की फौज, सोशल मीडिया पर मीम्स के सहारे ले रही 'हग डे' पर मौज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















