अपराधियों के सारे पाप धुल गए! महाकुंभ से कैदियों के लिए जेल में लाया गया गंगा जल, सबने लगाई डुबकी
Viral Video: दुनिया में पाप करके उसका परिणाम भुगत रहे जेल के कैदियों को उन्नाव जेल प्रशासन ने अपने पाप धोने का एक अनोखा मौका दिया, जहां उनके लिए जेल के अंदर ही संगम जल मंगवाया गया.

Trending Video: महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किया जा रहा है. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले इस संगम में अब तक करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. आस्था किसी का भी व्यक्तिगत विषय होती है और हर किसी को इसे निभाने का अधिकार है. तो ऐसे में जेल में बंद कैदियों की आस्था का क्या? बस इसी आस्था को ध्यान में रखते हुए कथित तौर पर उन्नाव जिला कारागार ने एक अनोखी मिसाल पेश की, जिसमें कैदियों को जेल के अंदर ही शाही स्नान कराया गया.
जी हां, जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए जेल परिसर में ही कुंभ से संगम का पानी मंगवाया और कैदियों को संगम का स्नान कराया गया. कहा जा रहा है कि उन्नाव जेल ने कुंभ स्नान कराकर अनोखा इतिहास रचा है जहां वो कुंभ स्नान कराने वाली देश की पहली जेल बन गई है.
👉देश की पहली जेल जहां कैदियों ने किया कुंभ स्नान, यूपी के उन्नाव जिला कारागार बना मिसाल
— बेसिक शिक्षा सूचना केंद्र (@Info_4Education) February 17, 2025
👉कैदियों के सुधार और आध्यात्मिक जागरूकता की नई पहल...
👉उन्नाव जिला कारागार ने इतिहास रचते हुए देश की पहली ऐसी जेल बनने का गौरव हासिल किया, जहां कैदियों को कुंभ स्नान का विशेष अवसर दिया… pic.twitter.com/JxkMCekDRs
उन्नाव जेल में कैदियों ने किया अमृत स्नान!
दरअसल, दुनिया में पाप करके उसका परिणाम भुगत रहे जेल के कैदियों को उन्नाव जेल प्रशासन ने अपने पाप धोने का एक अनोखा मौका दिया, जहां उनके लिए जेल के अंदर ही संगम जल मंगवाया गया और उसे एक बड़े से टब में भर दिया गया. जिसके बाद वहां मौजूद सभी कैदियों ने संगम के इस जल में पवित्र कुंभ स्नान किया. इस स्नान से कैदियों के पाप भले ही धुल गए हों, लेकिन उन्हें सजा तो जेल में पूरी भुगतनी पड़ेगी.
अब इस वीडियो की सोशल मीडिया समेत हर जगह चर्चा हो रही है और हर कोई इसकी सराहना कर रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस वाले कुंभ के पानी की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके अगले हिस्से में कैदियों को पानी में स्नान करते हुए दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स बोले, आम जनता धक्के खा रही, उन्हें भी देख लो
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब इनके पाप धुल गए हैं, अब इन्हें रिहा कर दीजिए. एक और यूजर ने लिखा...वाह, आम जनता धक्के खा रही है, और कैदी बैठे बैठाए स्नान का मजा ले रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हमें भी जेल आने की इजाजत दी जाए, हमारा भी स्नान रह गया है.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















