चलते-फिरते लोगों और ठेलों पर लठ बरसा रहा था दबंग! पीछे से आई पुलिस और कर दिया खेला, वीडियो देख पड़ जाएगी ठंडक
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि दो उपद्रवी शख्स सड़कों पर खड़े ठेलों पर तोड़ फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं. इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है.

देश में उपद्रवी लोगों की कमी नहीं है. जहां कहीं भी इन्हें मौका मिलता है और ढील मिलती है, वहां ये उपद्रव मचाना शुरू कर देते हैं. कई बार इनका आतंक इतना बढ़ जाता है कि ये गरीबों और राहगीरों को भी नहीं बख्शते. हालांकि, कई बार पुलिस इनका ऐसा भूत उतारती है कि देखने वाले लोगों के कलेजे को ठंडक मिल जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो उपद्रवी शहर की सड़कों पर लगे ठेलों और वहां से गुजर रहे लोगों पर हमला कर रहे हैं. काफी देर तक उपद्रव मचाने के बाद ये पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं और फिर शुरू होता है रेल और भूत बनाने का खेल, जिसे ये उपद्रवी भुलाए नहीं भूलेंगे.
सरे बाजार उपद्रव कर रहे थे दो उपद्रवी!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि दो उपद्रवी शख्स सड़कों पर खड़े ठेलों पर तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं. इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. आने-जाने वाले लोग भी इनसे खौफ खा रहे हैं और ये लोग उन पर भी हमला करते दिखाई दे रहे हैं. बाइक पर जा रहे लोगों और महिलाओं तक पर ये हमला करते हैं, लेकिन इनका उपद्रव ज्यादा देर नहीं चल पाता. वहां दो पुलिसवाले पहुंचते हैं और दौड़कर उपद्रव मचा रहे इन लोगों को पकड़ लेते हैं. इसके बाद इनकी जिस तरह से तुड़ाई होती है, उसे देख आपके कलेजे को भी ठंडक मिल जाएगी.
View this post on Instagram
पुलिस ने पहुंचकर बीच सड़क बना दिया भूत!
पुलिस वाले दौड़ कर जैसे ही इन लोगों को पकड़ते हैं, पहले इनका स्वागत लात घूंसों और थप्पड़ों से करते हैं. इसके बाद जमीन पर लेटाकर जिस तरह से इन पर लठ तोड़ते हैं, उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. शरीर के कोने-कोने पर लठ बजाते हुए पुलिस को देखकर उपद्रवियों की अकल ठिकाने आ जाती है और ये माफी मांगने लगते हैं. हालांकि, पुलिस वाले रुकने का नाम नहीं लेते और तुड़ाई चालू रखते हैं.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....वाकई दिल को सुकून मिल गया. दूसरे यूजर ने लिखा...इतना मारो कि आने वाली पीढ़ी भी उपद्रव करने से डरे. एक अन्य यूजर ने लिखा... अब कभी नहीं करेंगे ऐसे काम.
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर
Source: IOCL





















