एक साथ मस्ती करते बिल्ली और बच्चे को देखा क्या? बेहद क्यूट है ये Video
Viral Video: वायरल हो रहे इस स्वीट वीडियो में आप बच्चे और बिल्ली की दोस्ती को देखेंगे, जो एक साथ बगीचे में मस्ती करते दिखाई देते हैं

Trending Video: पालतू जानवर और बच्चों के वीडियो हमेशा से काफी दिलचस्प होते हैं और यूजर्स का भरपूर मनोरंजन भी करते हैं. जिस वीडियो में इन दोनों का कॉम्बिनेशन होता है, वो वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत धमाल मचाता है. ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन देखा गया है, जिसमें एक बच्चे को अपनी दोस्त बिल्ली के साथ अच्छा बिताते कैप्चर किया गया है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस क्लिप में एक प्यारी किटी और बच्चे के बीच के मधुर पलों को दिखाया गया है. ऐसी संभावना है कि ये वीडियो देखने के बाद आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाए. ये वीडियो किसी के भी मूड को तुरंत फ्रेश करने का जोर रखता है. वीडियो में आप देखेंगे कि ये दोनों दोस्त बगीचे से सेब चुनने के लिए निकले हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
इस क्यूट वीडियो को एक कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है कि, "ऐप्पल पिकिंग." वीडियो में काज़ुकी नाम की एक पालतू बिल्ली को एक बच्चे के साथ सेब के बगीचे में टहलते हुए दिखाया गया है. वीडियो आगे बढ़ता हुआ तो ये दोनों जमीन पर गिरे फल की जांच करने के लिए रुकते हुए भी देखे जाते हैं. वीडियो में डाला गया म्यूजिक इस प्यारे मोमेंट को और भी ज्यादा खास बना देता है.
बेहद क्यूट है ये वीडियो
वीडियो को हाल ही में पोस्ट किया गया है. साझा किए जाने के बाद से इस अब तक 1.9 मिलियन के करीब यूजर्स देख चुके हैं देखा गया है और ये संख्या लगातार केवल बढ़ रही है. वीडियो को 31 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेहद क्यूट बताया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल भी हो रहा है.
ये भी पढ़ें: पापा की नन्ही परी ने साबुन से धो डाला लैपटॉप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























