इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है कुत्ता..इस Video ने ये बात एक बार फिर साबित कर दी
Viral Video: वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक कुत्ता, अपने इंसान के सुख-दुख का सच्चा साथी है. इंटरनेट पर इस दिल छू लेने वाली क्लिप ने धमाल मचा दिया है.

Trending Dog Video: इसके कोई शक नहीं है कि कुत्ते, अपने इंसानों के प्रति कितने वफादार होते हैं और ये हमेशा इनके सच्चे दोस्त भी साबित हुए हैं. इंसान भी अपने पालतू कुत्ते की बिलकुल अपने बच्चे की तरह ही देखभाल करता है जो कई वायरल वीडियो (Viral Video) में नजर आता है. पालतू कुत्ते और इंसान के बीच का प्यारा रिश्ता दिखाने वाला एक वीडियो इस बात को फिर से साबित भी करता है. हृदय रोग से पीड़ित अपने इंसान के प्रति, देखभाल की भावना को दिखाते इस पालतू कुत्ते के वीडियो ने इंटरनेट पर यूजर्स का दिल जीत लिया है.
वीडियो में दिखाया गया है कि ब्रायन बेन्सन नाम के शख्स को जब सीने में दर्द की शिकायत होती है जिसकी वजह से उनको हॉस्पिटल में कुछ दिन ट्रीटमेंट और टेस्ट के लिए बिताने पड़ते हैं और इस कठिन समय के दौरान उनका पालतू कुत्ता काफी संवेदना से भर जाता है और उनके स्वास्थ को लेकर चिंतित हो जाता है. उन्होंने अपने कुत्ते के साथ एक दिल को छू लेने वाली बात साझा की है, जिसने ट्रीटमेंट के दौरान कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ा है. 6 साल के लैब्राडोर रिट्रीवर को अस्पताल के बेड के पास और हर घड़ी उनके आप पास ही देखा जा सकता है. मिस्टर ब्रायन बेन्सन और उनके पालतू कुत्ते मैग्नस के इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल पिघला लिया है. ये वायरल वीडियो आपके भी दिल को पसीज देगा.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल है ये इमोशनल वीडियो
वायरल वीडियो में आप कुत्ते को अपने इंसान के साथ हर जगह जाते देख सकते हैं. यहां तक ये कुत्ता अपने मालिक का साथ देने और उसको सांत्वना देने के लिए उसके बगल में ही लेट जाता है. उन्होंने बताया ऐसी कोई भी घड़ी नहीं थी हॉस्पिटल में उनके कुत्ते ने उनको अकेला छोड़ दिया हो. अब जब वो ठीक होकर घर आ गए, तो उनसे ज्यादा इस बात की खुशी उनके डॉग को है. इंसान और कुत्ते की दोस्ती को दिखाने वाला ये प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
घुड़सवारी करने चला था बंदा, घोड़े ने मारी ऐसी लात कि फुटबॉल की जैसी हो गई हालत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















