नवजात शिशु को सूंघते ही बिल्ली ने कर दी उल्टी, Video देखकर दंग रह जाएंगे
Viral Video: वायरल वीडियो में आप नवजात शिशु को सूंघने पर बिल्ली का नाटकीय रिएक्शन देखकर हैरान रह जाएंगे. वीडियो यूजर्स का भरपूर मनोरंजन कर रहा है.

Trending Billi Ka Video: पालतू जानवरों में सबसे ज्यादा लोग घरों में, कुत्तों और बिल्लियों को पालना पसंद करते हैं. बिल्लियों का स्वभाव कई मायनों में काफी अनप्रेडिक्टेबल होता है. आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि ये क्या और क्यों ऐसा कर रही है. ऐसा ही एक वीडियो एक पालतू बिल्ली (Pet Cat) का वायरल हुआ है, जिसमें वो नवजात शिशु (New Born Baby) को सूंघकर ऐसे रिएक्ट करती है कि सभी देखकर चौंक जाते है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि एक घर में एक बच्चे ने जन्म लिया है और वो बिस्तर पर लेटा हुआ है. तभी वहां एक पालतू बिल्ली को दिखाया जाता है, जो बच्चे के पास जाती है और उसे सूंघती है. बिल्ली जैसे ही बच्चे को सूंघती है, वो तेज़ी से बेड से नीचे उतर जाती है और सीधे वाशरूम की तरफ जाने लगती है. बिल्ली का ऐसा नाटकीय रिएक्शन देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो देखिए:
Like whahsjejjckrnfntg pic.twitter.com/Ews4QrWDwE
— Rossi 🦭 (@RossiSongo) November 15, 2022
बच्चे को देख बिल्ली हुई परेशान
वीडियो में आगे आपने देखा कि बिल्ली, नवजात शिशु को सांघते ही बिल्ली नाटकीय तरीके से परेशान होने लगती है और वहां से भागकर वाशरूम में पहुंच जाती है. बिल्ली कुछ देर में उल्टी करते हुए वीडियो में नजर आती है. इस नजारे को देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा. यूजर्स इस सोच में डूब गए हैं कि आखिर ऐसा भी क्या हो गया कि बिल्ली बच्चे को सूंघकर ऐसे वियर्ड सा रिएक्ट कर रही है. वीडियो को 15 नवंबर को "@RossiSongo" नाम की एक ट्विटर आईडी ने ऑनलाइन पोस्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























