सड़क किनारे चादर ओढ़े सोया हुआ था शख्स, लोगों ने लाश समझकर बुला ली पुलिस और एंबुलेंस और फिर...देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक शख्स सफेद चादर में लिपटा हुआ सो रहा था. चादर का रंग और उसकी स्थिति देखकर राहगीरों को लगा कि यह किसी लावारिस लाश का मामला है.

सड़क किनारे क्या दिखा, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी नजर तेज है या दिमाग में ज्यादा फिल्मी सीन चलते रहते हैं. अब सोचिए, किसी सुनसान से कोने पर, सफेद चादर में लिपटा एक लंबा-सा शरीर पड़ा हो और हवा धीरे-धीरे उस चादर को हिला रही हो. ऊपर से आस-पास के लोग कान में फुसफुसाते हुए कहें "अरे भाई, लगता है कोई लावारिस लाश है". ऐसे में आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे या नहीं? बस, इसी सस्पेंस से भरी कहानी असल में घट गई एक सड़क पर और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर धुआंधार वायरल हो रहा है. लेकिन कहानी में जो ट्विस्ट आया उसे जानकर आप हंस पड़ेंगे.
सड़क पर सो रहे मजदूर को लाश समझ बैठे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक शख्स सफेद चादर में लिपटा हुआ सो रहा था. चादर का रंग और उसकी स्थिति देखकर राहगीरों को लगा कि यह किसी लावारिस लाश का मामला है. देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस पहुंची तो माहौल पूरी तरह सस्पेंस में था. लेकिन जैसे ही एक पुलिसकर्मी ने चादर को छूकर देखा, चादर के अंदर से शख्स उठकर बैठ गया. तभी पता चला कि वो कोई मृतक नहीं, बल्कि एक गरीब मजदूर है, जो थकान की वजह से सड़क किनारे सो गया था.
कितने तेजस्वी लोग हैं 😁
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) August 12, 2025
लोग इकठ्ठा हों गए पुलिस भी आ गई सब सोच में पड गये किसी ने कोई लाश फेंक दी है पुलिस भी अपने काम में लग गई एम्बुलेंस को भी फोन करके बुला लिया जब शोर ज्यादा होने लगा तो आदमी उठकर चल पड़ा और बोला तुम लोग ठीक से सोने भी नहीं देते बताओ गलती किसकी हैं। pic.twitter.com/BtBYaOLIr2
बुलानी पड़ी पुलिस, चादर हटाई तो उड़ गए होश
वीडियो में दिखता है कि कैसे लोग दूर-दूर से झांकते हैं, कोई धीरे से पास जाने की कोशिश करता है, तो कोई मोबाइल निकालकर पुलिस को फोन करता है. माहौल ऐसा बन जाता है जैसे किसी क्राइम सीरीज़ की शूटिंग हो रही हो और डायरेक्टर कहे "लाइट, कैमरा, सस्पेंस". लेकिन फिल्मी ट्विस्ट तब आता है जब पुलिस मौके पर पहुंचती है और ये 'सफेद चादर' वाला मिस्ट्री सॉल्व हो जाता है. जो लोग अब तक दिमाग में पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक पहुंच गए थे, उन्हें हकीकत जानकर इतनी जोर का झटका लगता है कि मिनट भर को हंसी और हैरानी एक साथ आ जाती है.
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
वीडियो को @askshivanisahu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये भारत है, यहां मुर्दों का जिंदा होना कोई नई बात नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...इस तरह से कौन सोता है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सड़क पर सफेद चादर बिछाए कौन सोता है? बड़े खतरनाक लोग हैं भाई.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















