पहले रीति-रिवाज से रचाई थी शादी, अब मां-बाप बनने जा रहा गे कपल... एक और फोटो हुई वायरल
Gay Couple: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गे कपल की पैटरनिटी फोटोशूट तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह अपने जल्द ही पैदा होने वाले बच्चे के स्वागत की तैयारी करते नजर आ रहे हैं.

Gay Couple Wedding: यूएस में साल 2019 में पारंपरिक हिंदू विवाह करने वाले दो युवक अमित शाह और आदित्य मदीराजू अब माता-पिता बनने की प्लानिंग कर रहे हैं. साल 2019 में उन्होंने काफी भव्य अंदाज में अपनी शादी रचाई थी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी. वहीं एक बार फिर से सोशल मीडिया के गलियारों में वह सुर्खियां बटोर रहे हैं.
फिलहाल इस बार उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. जो की अमित शाह और आदित्य मदीराजू के पैटरनिटी फोटोशूट की है. इन तस्वीर में इस कपल को अपने जल्द ही जन्म लेने वाले बच्चे की जानकारी देते और हाथों में अल्ट्रासाउंड तस्वीरों को पकड़े देखा जा रहा है, जिससे पता चल रहा है कि अब यह कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है.
View this post on Instagram
अमित शाह और आदित्य मदीराजू के वायरल हो रही पैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों में दोनों को साथ में बेहद खुश देखा जा सकता है. वहीं एक तस्वीर में कपल छोटे बच्चे के लिए ऊन से बुने गए जुते पकड़े नजर आ रहा है. वहीं एक अन्य तस्वीर में वह अपने पालतू कुत्तों के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में वह दोनों स्लेट पर अल्ट्रासाउंड की स्केच बनाते नजर आ रहे हैं. जिसमें गर्भ के अंदर एक बच्चे को देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को अमित शाह और आदित्य मदीराजू दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीरों को देख उन्हें फॉलो कर रहे इंस्टाग्राम यूजर लगातार उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस साल मई में कपल अपने बच्चे को जन्म दे सकता है. जिसका इंतजार उनके फैंस बसब्री से कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: मेट्रो में सीट पर डांस करती दिखीं लड़की और फिर एकदम से झूलने लगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























