99 हजार दो और पूरी जिंदगी फ्री पानी पूरी खाओ! नागपुर के शख्स ने निकाला अनोखा ऑफर
अगर रिपोर्टों और सोशल मीडिया पोस्ट पर विश्वास किया जाए तो नागपुर में तीसरी पीढ़ी के पानी पूरी विक्रेता विजय मेवालाल गुप्ता इस फेमस स्ट्रीट स्नैक को बेचने के लिए कई ऑफर लेकर आए हैं.

भारत भर में अलग-अलग नामों से जाने जाने वाले गोलगप्पे, पानी पूरी, पुचका देश में देसी लोगों का पसंद किया जाने वाले सबसे स्वादिष्ट स्ट्रीट फ़ूड हैं. शॉपिंग से लेकर शादियों में शामिल होने तक, कोई भी स्ट्रीट-फूड प्रेमी तब तक तृप्त नहीं हो सकता जब तक कि पानी पूरी की बात न आ जाए. अपने पानी पूरी स्टॉल को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा चटपटे, मसालेदार और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड बेचने के लिए, नागपुर के एक पानी पूरी वाले ने एक अनोखा मार्केटिंग मूव चुना है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
99 हजार दो और पूरी जिंदगी पानी पूरी खाओ
अगर रिपोर्टों और सोशल मीडिया पोस्ट पर विश्वास किया जाए तो नागपुर में तीसरी पीढ़ी के पानी पूरी विक्रेता विजय मेवालाल गुप्ता इस फेमस स्ट्रीट स्नैक को बेचने के लिए कई ऑफर लेकर आए हैं, जिसने कई लोगों को हैरान करके रख दिया है. इस कड़ी में इस पानी पूरी वाले शख्स ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऑफर निकाला है, जिसके चलते वो 99 हजार रुपये देकर पूरी जिंदगी पानी पूरी खा पाएंगे. इसके लिए शख्स ने बकायदा कानूनी कागज भी तैयार करा रखे हैं और इसे पूरी गारंटी के साथ लागू किया जाता है. इसके अलावा जो लोग इतने लंबे वक्त के लिए पानी पूरी का ऑफर नहीं लेना चाहते हैं, उनके लिए भी शख्स ने अनोखा ऑफर लॉन्च किया है.
View this post on Instagram
कम वक्त के लिए भी मेवालाल के पास है खास ऑफर
दरअसल, कम वक्त के लिए ऑफर लेने वाले लोगों के लिए विजय मेवालाल गुप्ता ने 5000 रुपये की एकमुश्त किश्त का ऑफर रखा है जिसके चलते वो साल भर में 10 हजार रुपये की पानी पूरी खा पाएंगे. इतना ही नहीं, महिलाओं और लड़कियों के लिए विजय मेवालाल ने खास डिस्काउंट वाले ऑफर की भी व्यवस्था की है. सोशल मीडिया पर पानी पूरी वाले विजय मेवालाल खासे वायरल हो रहे हैं, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स ने लिए मजे
सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट वायरल हुआ, इसे लाखों लोगों ने देखा डाला. कई लोग सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...1 लाख बैंक में जमा करके उसके ब्याज से पानी पूरी खा लेंगे. एक और यूजर ने लिखा...99 हजार लेकर अगर ये चाचा निकल लिए तो? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...चाय वालों के बाद अब पानी पूरी वाले सही जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















