पाकिस्तान ने बनाया देसी राफेल! पागलों की तरह चढ़ते दिखे लोग...वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
भारत पाक युद्ध जैसी स्थितियों के बीच पाकिस्तानी लोग अजीब हरकतें कर रहे हैं. अब पाक आवाम ने अपना ही देसी राफेल बना डाला जो कि जमीन पर भी मुश्किल से चल पाता है. वीडियो देख आपकी भी हंसी निकल जाएगी.

पाकिस्तान ने वो कर दिखाया जो अब तक सिर्फ मिर्जा ग़ालिब के ख्वाबों में ही मुमकिन था. देसी अंदाज में राफेल बना डाला. लोहे, लकड़ी, पाइप और शायद मोहल्ले के वेल्डिंग वाले की मदद से एक ऐसा ‘जेट फाइटर’ तैयार किया गया है जो आसमान में नहीं, मोहल्ले की गलियों में गरज रहा है.
हरे रंग में रंगा, पाकिस्तान का निशान लहराता ये ‘देसी-राफेल’ कुछ ऐसा है कि देखने वाला पहले आंखें मलता है, फिर ठहाके लगाता है. सोशल मीडिया पर इस जुगाड़ू जेट की तस्वीरें वायरल हैं और लोग पूछ रहे हैं..‘ये उड़ता है या खींचा जाता है?’ मीम्स की बाढ़ आई हुई है और हर कोई अपने-अपने अंदाज में पाकिस्तानी इनोवेशन पर चुटकियां काट रहा है."
पाकिस्तान ने बनाया देसी राफेल
पाकिस्तान के किसी इलाके में जब देसी राफेल जैसे दिखने वाला एक जुगाड़ू 'जेट फाइटर' सड़क पर देखा गया, तो हर कोई चौंक गया. तस्वीरों और वीडियो में दिख रहा है कि कुछ स्थानीय लोग हरे रंग में रंगे इस नकली फाइटर जेट पर चढ़े हुए हैं, जिसके ऊपर पाकिस्तान का झंडा और प्रतीक चिन्ह भी बना हुआ है. हालांकि यह कोई असली फाइटर प्लेन नहीं, बल्कि लकड़ी और लोहे का बना एक देसी मॉडल है जिसे शायद किसी मेले या जुलूस के लिए तैयार किया गया हो. लेकिन जैसे ही यह सोशल मीडिया पर पहुंचा, लोगों ने इस पर मीम्स और मजेदार रिएक्शन्स की बारिश कर दी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का ये वीडियो देख दहल जाएगा दुश्मन, हर तरफ बरस रही है सिर्फ आग
यूजर्स जमकर ले रहे मजे
वीडियो को ll_hardik_pandya_fc_ll नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इससे अच्छी तो भारत की थ्रेसर मशीनें हैं. एक और यूजर ने लिखा...इससे तेज तो मेरी साइकिल चलती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जंग गई भाड़ में मस्ती मजाक नहीं रुकना चाहिए, कैसे लोग हैं पाकिस्तान के.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















