इसे कहते हैं असली Z+ सिक्योरिटी! 5 साल की बच्ची के साथ हर वक्त रहते हैं ये सिपाही, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
Viral Dog security video: बच्ची सड़क पार कर रही है. आगे-पीछे, दाएं-बाएं, हर एंगल से कुत्ते उसकी सुरक्षा में तैनात हैं. जैसे वो किसी VIP की नहीं, VVIP की भी मां हो.

इंटरनेट पर एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. कोई नाचता है, कोई गिरता है, कोई उड़ता है. मगर कभी-कभी कुछ ऐसे नजारे कैमरे में कैद हो जाते हैं जो दिल को छू भी जाते हैं और हंसी भी ला देते हैं. अब जरा ये सोचिए एक नन्ही-सी बच्ची, उम्र महज पांच साल, मासूम सी, चुलबुली सी और उसके चारों ओर 7 से 8 कुत्तों की फौज. न कोई डर, न घबराहट. बस एक रॉयल ठाठ के साथ वो बच्ची सड़क पार कर रही है. आगे-पीछे, दाएं-बाएं, हर एंगल से कुत्ते उसकी सुरक्षा में तैनात हैं. जैसे वो किसी VIP की नहीं, VVIP की भी मां हो. नजारा ऐसा कि कुछ लोग तो कहने लगे अरे भई, इतने बॉडीगार्ड्स तो नेताओं के पास भी नहीं होते.
बच्ची की सुरक्षा में तैनात, गली के कुत्ते
इस वायरल वीडियो में जो नजारा दिखा, वो मजेदार भी है और हैरतअंगेज भी. करीब पांच साल की बच्ची आराम से एक कुत्ते पर बैठी है बिल्कुल जैसे घोड़े की सवारी हो रही हो और उसके साथ हैं बाकी 7-8 कुत्ते, जो न सिर्फ उसके साथ चल रहे हैं, बल्कि सड़क पार करते वक्त पूरी टीमवर्क के साथ काम कर रहे हैं. कोई दाएं देख रहा है, कोई बाएं, एक आगे बढ़कर ट्रैफिक को जैसे रोकने का दिखावा कर रहा हो, तो दूसरा बच्ची के बिल्कुल पास रहकर उसकी हिफाजत करता है. ये पूरा सीन बिल्कुल वैसा लगता है जैसे किसी नेता की सिक्योरिटी में कमांडो चलते हैं. इस बच्ची को देखकर आप भी कहेंगे कि भई ठाठ हो तो ऐसे हों, वरना न हों.
Z+Security with Dogesh Gang🫡
— rareindianclips (@rareindianclips) May 21, 2025
pic.twitter.com/Hssuh1Ht2z
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो
यूजर्स हैरान, बोले ये दोस्ती गजब है
वीडियो में न कोई आदमी है, न कोई गार्ड. सिर्फ ये बच्ची और उसके भरोसेमंद ‘फर वाले दोस्त’. इंटरनेट पर लोगों ने इस वीडियो को दिल खोलकर शेयर किया है. किसी ने लिखा, “इस बच्ची को तो Z+ भी कम है, ये तो डॉग-डिफेंस सिक्योरिटी है.” तो किसी ने कहा, “भाई साहब, बचपन अगर ऐसा हो तो डर किस बात का.” कुछ लोगों ने इसे इंसान और जानवर की अनोखी दोस्ती बताया, तो कुछ ने इसे ‘बचपन की रॉयल एन्ट्री’ करार दिया. एक यूजर ने लिखा, “इन कुत्तों का लेवल देखो, ऐसा टाइट फॉर्मेशन तो स्पेशल फोर्स भी नहीं बना पाती.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















