मेट्रो के अंदर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है बुजुर्ग कपल, दिल छू लेगा उनका ये क्यूट Video
Viral Video: मेट्रो के अंदर सेल्फी लेने की कोशिश करते एक बुजुर्ग जोड़े के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. उनका इस क्यूट मोमेंट का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Trending Old Couple In Metro Video: आजकल लोग अपने खास पलों को कैमरे में कैद कर लेना चाहते हैं, ताकि वो जिंदगी भर के लिए यादगार बन जाएं. मेट्रो में सफर करते समय भी ऐसे कई लोग दिख जाते हैं, जो सेल्फी लेते या वीडियो बनाते नजर आते हैं. एक वायरल वीडियो में मेट्रो में बैठे एक बुजुर्ग कपल को परफेक्ट सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए कैप्चर किया गया है. ये वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर ला देगा.
अगर आपको अपना मूड थोड़ा हल्का करना है तो ये वीडियो एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें मेट्रो में बैठे एक बुजुर्ग कपल को, एक परफेक्ट सेल्फी क्लिक करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. ये दोनों, अपनी ली जा रही सेल्फी के रिजल्ट से बहुत खुश नहीं थे, इसलिए सेल्फी लेना जारी रखते हैं. इस प्यारे पल को उसी मेट्रो में सफर कर रहे एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अपलोड कर दिया है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
दिल जीत रहा है ये वीडियो
वीडियो में आपने देखा कि मेट्रो में बैठा एक बुजुर्ग जोड़े लगातार एक परफेक्ट सेल्फी की तलाश में है. इस दौरान आंटी, अंकल को यकीन दिलाती है कि अभी अच्छी सेल्फी मिल जायेगी, परेशान मत हो. इन दोनों की आपसी केमिस्ट्री और प्यार देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जायेगी. इंस्टाग्राम कर अपलोड किए जाने के बाद से , इन दोनों की इस क्यूट रील को अब तक 4 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "अच्छी तस्वीर की प्रतीक्षा करें. सही व्यक्ति के साथ जीवन थोड़ा बेहतर हो जाता है, है ना?"
ये भी पढ़ें:
करेंट से बचने के लिए हाथी ने भिड़ाई ऐसी तरकीब, Video देख गजराज की फैन हो गई पब्लिक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















