आ जा मेरे लाल नहीं मारती! धोखे से अपने पास बुला मां ने जवान बेटे की कर दी धुलाई- वीडियो वायरल
उसकी मां दरवाजे पर खड़ी होकर उसे बुला रही होती है. मां के हाथ में झाड़ू देख बेटा घबराया हुआ है और पास आने से बच रहा है. उसे लग रहा है कि अगर वह पास गया तो मां कहीं उसकी पिटाई ना कर दे.

सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान भी है और हंसने पर भी मजबूर हो रहा है. आमतौर पर मां-बेटे के प्यार भरे किस्से सुनने को मिलते हैं लेकिन इस वीडियो में मां का अनुशासन वाला रूप देखने को मिलता है. वीडियो में एक जवान बेटा घर के बाहर खड़ा नजर आता है जबकि उसकी मां दरवाजे पर खड़ी होकर उसे बुला रही होती है. मां के हाथ में झाड़ू देख बेटा घबराया हुआ है और पास आने से बच रहा है. उसे लग रहा है कि अगर वह पास गया तो मां कहीं उसकी पिटाई ना कर दे.
मां ने धोखे से बुलाकर लगाई बेटे की क्लास, फिर जड़ दिया चांटा
वीडियो में आगे दिखता है कि मां बेटे को बार-बार इशारे से बुलाती है. बेटा पहले तो झिझकता है लेकिन मां अचानक झाड़ू को जमीन पर पटक देती है और इशारों से कहती है कि पास आ जाओ, मैं नहीं मारूंगी. मां का यह इशारा देखकर बेटा थोड़ा भरोसा करता है और धीरे-धीरे आगे बढ़ता है. लेकिन जैसे ही बेटा पास आता है, दृश्य बिल्कुल बदल जाता है. मां उसे देखते ही बिना देर किए उसके गाल पर एक जोरदार चांटा रसीद कर देती है. इसके बाद मां उसे कान पकड़कर खींचते हुए अपने साथ घर के अंदर ले जाती है. पूरा दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग और वीडियो देखने वाले यूजर्स दोनों ही दंग रह गए.
ऐसे माताएं अब लुप्त होने के कगार पर हैं...
— Lokendra Singh (@LSinghShekhawat) September 16, 2025
इधर आ नहीं मारूंगी.. और पास जाते ही पटाक से पड़ती थी... ये लाइन अब नहीं बोली जाती है
मार के साथ प्यार भी बेइंतेहा करतीं थी.. रोटी आधी मांगते थे तो 1 मिलती थी..
मेरे तो बेलन, झाड़ू, चिमटा सब से मार पड़ी है pic.twitter.com/7BNFz5F7tB
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
तेरे पास पैसे हैं तो ये खरीदकर दिखा, बोले यूजर्स
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं. कई यूजर्स मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं कि “मां के वादे पर कभी भरोसा मत करना” तो कुछ ने लिखा “झाड़ू दिखाने वाली मां के गुस्से से बड़ा कोई डर नहीं.” वहीं कुछ लोगों ने इसे भारतीय परिवारों में अनुशासन का मजेदार उदाहरण बताया है. एक यूजर ने तो लिखा भाई तेरे पास पैसे हैं ना तो ये खरीदकर बता. वीडियो को @LSinghShekhawat नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















