शख्स की मौत पर मिलने आया हनुमान का अवतार! कफन हटाया, माथा चूमा और फिर...देखें वीडियो
बंदर ने मृत व्यक्ति के कफन को हटाकर उसके माथे को चूमा और फिर फिर से कफन ढक दिया. इसके बाद यह बंदर मृतक के साथ चिता पर बैठा रहा और जाने का नाम नहीं ले रहा था.

Trending Video: दुनिया में कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं जो दिल को छू जाती हैं और इंसानियत के नए पहलू सामने लाती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को गहरे तक झकझोर दिया है. इस वीडियो में एक अंतिम संस्कार की तैयारी दिखाई दे रही है, जहां लोगों का एक समूह मृत व्यक्ति के आस-पास खड़ा है. लेकिन तभी एक अप्रत्याशित मेहमान, एक बंदर, जिसे हम लंगूर भी कहते हैं, वहां आ जाता है. इस बंदर ने जो किया, वह न सिर्फ भावुक करने वाला था, बल्कि यह बताता है कि जानवर भी इंसानों जैसी भावनाओं से लैस हो सकते हैं. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
शख्स के अंतिम संस्कार ने बंदर ने ये क्या किया
बंदर ने मृत व्यक्ति के कफन को हटाकर उसके माथे को चूमा और फिर फिर से कफन ढक दिया. इसके बाद यह बंदर मृतक के साथ चिता पर बैठा रहा और जाने का नाम नहीं ले रहा था. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान और भावुक हो गया. यह वीडियो एक गहरी मानवीय कहानी बयां करता है, जो प्यार, सम्मान और दोस्ती की हदें पार करता है. जी हां, हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक गांव में अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रही हैं. मृतक की अर्थी बिछाई गई है और आसपास परिवार वाले, दोस्त और रिश्तेदार खड़े हैं.
A Monkey came to attend the last rites of Hanuman Bhakt Munna Singh in Sarath , Deoghar district , Jharkhand.
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) June 10, 2025
This is sanatan , this is Bharat ♥️#Sanatan #Dharm #Hindu #Jharkhand pic.twitter.com/6dHAdGbvo2
अचानक वहां एक लंगूर आता है. आमतौर पर लोग बंदरों को दूर भगाते हैं, लेकिन इस बार स्थिति कुछ अलग थी. लंगूर ने बड़ी नजाकत से मृतक के ऊपर से कफन को हटा दिया और उसे धीरे से चूमा. जैसे वह अंतिम विदाई दे रहा हो. यह भावुक दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग चौंक गए, लेकिन किसी ने भी उसे परेशान नहीं किया.
दोस्त को दिया आखिरी सम्मान
इसके बाद यह बंदर मृतक के साथ चिता पर बैठ गया और वहां से जाने का कोई इरादा नहीं दिखाया. यह देखकर साफ था कि वह किसी तरह से अपने दोस्त को आखिरी बार सम्मान देना चाहता था. कई लोगों ने कहा कि यह बंदर मृतक का बहुत करीबी था और उसकी मौत से वह बहुत दुखी है. यह घटना साबित करती है कि इंसान और जानवरों के बीच गहरी दोस्ती और प्यार हो सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब संवेदनाएं जगाईं और लाखों लोगों ने इसे शेयर किया.
यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल
यूजर्स हो रहे भावुक
वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लाखों लोगों ने इसे देखा है और कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हनुमान भक्त के पास खुद हनुमान आए हैं. एक और यूजर ने लिखा...जानवरों की दोस्ती नसीब वालों को मिलती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...उसे कितना दुख है, साफ दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























