Viral Video: बंदर बन गया शराबी, गटागट पी डाली दारू की बोतल, वीडियो वायरल
Viral Monkey Video: ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बंदर शराब की दुकान से एक दारू की बोतल उठा लाता है और उसे पीने लगता है. बोतल को छीनने के बजाय किसी ने उसका वीडियो ही बना लिया है.

Trending Sharabi Bandar Video: सोशल मीडिया पर हजारों वीडियो हर दिन पोस्ट किए जाते हैं जिनमें कुछ में जानवरों की खतरनाक और किसी-किसी वीडियो में इनकी मासूम हरकतें देखने को मिलती हैं. कुछ वीडियो में इन जानवरों की शरारतें भी कैद कर ली जाती हैं जो ऑनलाइन तेज़ी से वायरल होती हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक बंदर का वायरल हुआ है जो अनजाने में शराब की बोतल उठा लाता है और पीने लगता है.
यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में आप देखेंगे कि एक बंदर शराब की एक बोतल लिए रहता है और पीता रहता है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि ये बंदर गलती से किसी दुकान से शराब की बोतल लेकर भाग आता है और उसे पीने लगता है. ये बंदर इस बात से बिलकुल अनजान है कि ये शराब सेहत के लिए कितनी नुकसानदेह होती है. बंदर के पास में ही गाजर पड़ी रहती है, लेकिन ये बंदर शराब का स्वाद ही चखने में मस्त वीडियो में दिखाई देता है.
वीडियो देखिए:
बंदर का वीडियो है मजेदार
देखा आपने ये सब देखने में कितना मजेदार लगता है. हालांकि, उसकी ये हरकत उसकी सेहत पर बुरा असर डाल सकती है, बंदर इससे पूरी तरह अनजान बस अपनी प्यास बुझाने में लगा रहता है. वीडियो में बंदर को सड़क के किनारे बैठकर शराब की बोतल पकड़े और उसे पीते देखा गया है. इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी रोक पाना थोड़ा कठिन है. यही वजह है कि ये वीडियो यूजर्स का भरपूर मनोरंजन कर रहा है और सोशल मीडिया पर बंदर का ये वीडियो तेज़ी से वायरल (Monkey Viral Video) भी हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
एस्केलेटर पर बिल्ली हुई कन्फ्यूज्ड, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
डॉगी बना सबसे बड़ा खिलाड़ी, Volleyball खेलकर छुड़ाए सबके पसीने, देखिए ये दिलचस्प Video
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























