एस्केलेटर पर बिल्ली हुई कन्फ्यूज्ड, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
Viral Video: इस मजेदार वीडियो में आप एक बिल्ली को बड़े कॉन्फिडेंस के साथ एस्केलेटर पर चढ़ते हुए देखेंगे, लेकिन होता बिलकुल इसके उलट है. वीडियो देखकर हंस पड़ेंगे आप.

Trending Cat Funny Video: ऑनलाइन बिल्लियों के कई मजेदार और दिलचस्प वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. किसी वीडियो में बिल्ली को डांस तो किसी में बिल्ली को जिम करते देखा गया है. किसी वीडियो में बिल्ली को बच्चे का केयरटेकर बनते तो किसी वीडियो में बिल्ली की कैटवॉक ने यूजर्स का दिल जीत लिया. आज हम आपके लिए बिल्ली का एक मजेदार वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर आप जरूर हंसेंगे.
ट्विटर वीडियो में एक बिल्ली को बड़ी शालीनता से एस्केलेटर पर चढ़ते हुए दिखाया गया है. क्लिप में आप बिल्ली को काफी देर तक एस्केलेटर पर चढ़ने की कोशिश करता देखेंगे, लेकिन हर बार ये बिल्ली नीचे की ओर आ जाती है, क्योंकि वो नीचे की तरफ आने वाली एस्केलेटर पर सवार रहती है. वीडियो के लास्ट में देखा जा सकता है कि एक आदमी बिल्ली की मदद करता है और बिल्ली को एस्केलेटर के दूसरी तरफ रखता है जो ऊपर जा रही होती है. ये पूरा वीडियो देखने में बहुत मजेदार लगता है.
वीडियो देखिए:
Good thing someone helped him out..🐈🐾💪🙏 pic.twitter.com/cnC82GVGY1
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) September 26, 2022
मजेदार है ये वीडियो
इस वीडियो को देखकर यकीनन आपकी हंसी छूट गई होगी. वीडियो को "Yoda4ever" नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो अक्सर ऐसे फनी वीडियो अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करता रहता है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "अच्छी बात है कि किसी ने उसकी मदद की."
वायरल हुआ बिल्ली का वीडियो
बिल्ली का एस्केलेटर पर चढ़ते हुए का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो को अब तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये गिनती लगातार बढ़ रही है. वहीं यूजर्स ने इस पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट भी किए हैं. इस फनी वीडियो पर लोगों ने कई इमोजी बरसाए वहीं कई ने उस आदमी की प्रशंसा की जिसने बिल्ली की मदद की. एक यूजर ने लिखा, "टॉम गोइंग टू हेवन" एक दूसरे यूजर बिल्ली के इस मजेदार वीडियो (Funny cat video) पर कमेंट करते हुए लिखा, 'स्वर्ग का सीधा रास्ता' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "इस बिल्ली का कॉन्फिडेंस तो देखो."
ये भी पढ़ें:
अनोखे अंदाज में बच्चे से मिलता नजर आया डॉगी, दिल जीत लेगा ये Video
पिकासो बनी बिल्लियां, अपनी मालकिन के लिए बनाई शानदार पेंटिंग, नहीं यकीन तो Video देख लें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























