Viral Video: बच्चे को पेड़ में फंसा देख बिलख उठी बंदर की मां, ऐसे बचाई मासूम की जान
Viral Monkey Video: वायरल वीडियो में आप एक बंदर के बच्चे को पेड़ की डाल में फंसा देखेंगे जिसको उसकी मां बचा लेती है.

Trending Mother Monkey Video: बंदर, जानवरों में सबसे ज्यादा बुद्धिमान जानवर माने जाते हैं. चूंकि इंसान भी वानरों से ही विकसित हुए हैं इसीलिए ये बंदर कभी-कभी इंसानों की तरह व्यवहार करते दिखाई देते हैं. जब बात बच्चों पर आती है तो एक मां खतरनाक स्थिति में भी अपने बच्चों की जमकर रक्षा करने के लिए जानी जाती हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि अपने बच्चे को मुसीबत में देख कैसे एक बंदर मां बेचैन हो उठती है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो (Instagram Video) में आप देखेंगे कि एक बंदर का बच्चा पेड़ की शाखाओं में बुरी तरह फंस जाता है और मदद के लिए चिल्लाने लगता है. तभी उसकी मां आ जाती है और अपने बच्चे को इस हालत में देख तड़प उठती है और उसको निकालने का प्रयास करने लगती है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
क्या है पूरी घटना
वीडियो में एक बंदर मां अपने बच्चे को बचाते हुए दिखाई दे रही है जो पेड़ की शाखाओं के बीच बुरी तरह फंस गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि बंदर माँ अपने बच्चे को एक झाड़ी की शाखाओं के बीच लटके हुए देखकर घबरा जाती है जिसमें उसकी गर्दन भी फंस जाती है. बंदर का बच्चा खुद बाहर नहीं निकल पा रहा था और वो दर्द से चिल्लाने लगता है. उसकी मां दौड़ती हुई आई और अपने दाँतों से एक शाखा को तोड़ने की कोशिश करने लगती है. फिर वह अपने बच्चे को खींचने की कोशिश करते वीडियो में दिखाई देती है. वो शाखाओं को फैलाकर अपने बच्चे को निकालने में कामयाब होती है और झट से अपने नन्हे-मुन्ने को अपने सीने से लगा लेती है.
वायरल हुआ वीडियो
इस बंदर के वीडियो को इंस्टाग्राम पर "waowafrica" नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को 210k से अधिक बार देखा जा चुका है और 18k यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. एक बंदर मां का अपने बच्चे के लिए प्यारा और चिंता देखकर यूजर्स बहुत भावुक हो गए और इस वीडियो को जमकर ऑनलाइन शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Shocking Video: मछली को मगरमच्छ ने पहले जमीन पर पटका, फिर कच्चा चबा गया
Viral Video: चुपके से घर में घुसा भालू, केक और स्विमिंग पूल का जमकर लिया मजा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















