मोनालिसा ने कराया बॉक्स ब्रैड्स! नया लुक देख नहीं होगा आंखों पर यकीन, वीडियो हो रहा वायरल
लोगों को उनका ये नया अवतार इतना पसंद आ रहा है कि कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई है. किसी ने कहा मोनालिसा का स्टाइल अब इंटरनेशनल लेवल का हो गया. तो कोई बोला "महाकुंभ से फैशन क्वीन बनने का सफर."

एक बार इंटरनेट पर छा जाना कोई आम बात नहीं. लेकिन जो लगातार सोशल मीडिया पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहे उसे मोनालिसा कहते हैं. जी हां, महाकुंभ वाली मोनालिसा इसका सबसे ताजा उदाहरण हैं. कभी अपनी सादगी और मासूमियत से लोगों का दिल जीतने वाली मोनालिसा अब फैशन गेम में भी आगे निकल रही हैं. उनका नया हेयरस्टाइल बॉक्स ब्रैड्स सोशल मीडिया पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है. वायरल वीडियो में वह पार्लर में बैठी नजर आ रही हैं, जहां हेयर स्टाइलिस्ट उनकी चोटियां गूंथ रहा है.
लोगों को उनका ये नया अवतार इतना पसंद आ रहा है कि कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई है. किसी ने कहा "मोनालिसा का स्टाइल अब इंटरनेशनल लेवल का हो गया.", तो कोई बोला "महाकुंभ से फैशन क्वीन बनने का सफर." अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या ये बस एक हेयरस्टाइल ट्रेंड है, या मोनालिसा अपने नए लुक के साथ कोई बड़ा सरप्राइज देने वाली हैं?
नए लुक में दिखाई दीं मोनालिसा
सोशल मीडिया की सनसनी महाकुंभ वाली मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार वजह कोई महाकुंभ का वीडियो नहीं, बल्कि उनका स्टाइलिश और अनोखा बॉक्स ब्रैड्स हेयर स्टाइल है. वायरल वीडियो में मोनालिसा एक पार्लर में बैठी दिख रही हैं, जहां स्टाइलिस्ट उनके बालों में ढेर सारी चोटियां गूंथ रही हैं. उनका यह नया लुक इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है और लोग इसे जमकर पसंद कर रहे हैं. बॉक्स ब्रैड्स एक खास हेयरस्टाइल है, जिसमें बालों को छोटे छोटे सेक्शन में बांटकर पतली चोटियां बनाई जाती हैं. यह स्टाइल अफ्रीकी फैशन से प्रेरित है और ग्लोबल लेवल पर काफी पॉपुलर है.
View this post on Instagram
महाकुंभ में अपनी सादगी के चलते आई थी सुर्खियों में
अगर आपको याद हो तो कुछ समय पहले मोनालिसा का महाकुंभ में घूमते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी खूबसूरती और मासूमियत ने सबका ध्यान खींच लिया था. इसके बाद वे कई बार सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रही हैं। अब उनका नया हेयरस्टाइल उन्हें एक बार फिर ट्रेंड में ले आया है. वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसमें वो काफी अच्छी दिखाई दे रही हैं. वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या बात है मोनालिसा, चौके पे चौका. एक और यूजर ने लिखा...अब मोनालिसा फेशन आइकॉन बन रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सनोज मिश्रा से बचकर रहना, वो ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















