Viral Video: चाचा तो खिलाड़ी निकले! इस शख्स ने मौत के कुएं में दौड़ा दी बुलेट, रौला देख सिर पीट लेंगे नौजवान
Viral Video: वीडियो देखकर यूजर् हैरान होकर अपने रिएक्शन कमेंट बॉक्स में दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि अंकल ने भौकाल मचा दिया है, जवानों में डर का माहौल है.

Trending Video: कहते हैं शौक पूरे करने के लिए कोई उम्र नहीं होती. आपकी जेब में अगर पैसा और कलेजे में ताकत हो तो आप किसी भी उम्र में अपना कोई भी शौक पूरा कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ किया एक अधेड़ उम्र के शख्स ने, जिसने भारी भरकम बुलेट बाइक को मौत के कुएं में ऐसा दौड़ाया कि देखने वालों के पसीने छूट गए. चाचा का यह रूप देखकर सेल्फ से बुलेट स्टार्ट करने वाले छपरी तो दम ही तोड़ देंगे. इस तरह के वीडियो आपको बहुत कम देखने को मिलेंगे और दावा है कि आप चाचा का साहस देखकर उनके फैन हो जाएंगे. वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
अधेड़ उम्र के चाचा ने मौत के कुएं में दौड़ाई बाइक
आपने आज तक मौत के कुएं में लोगों को हल्की फुल्की बाइकें चलाते और दौड़ाते देखा होगा. सही भी है, कुएं की दीवारों पर बाइक चलाना, फिर स्टंट दिखाना और बैलेंस बनाने के लिए तो हल्की बाइक्स ही बेस्ट रहती है. लेकिन कैसा हो कि एक अधेड़ उम्र का शख्स भारी भरकम बुलेट बाइक को मौत के कुएं की दीवारों पर दौड़ा दे? जाहिर है आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. तो अपना सिर पकड़ने के लिए आप अभी तैयार हो जाइए, क्योंकि वीडियो देखकर जब आपको यकीन नहीं आएगा तो आप इसे आंखें फाड़कर ही देखने वाले हैं.
View this post on Instagram
स्टंट देख युवा हो गए हैरान
वायरल वीडियो में एक अधेड़ उम्र का शख्स आपको मौत के कुएं में दिखेगा, जिसे देखकर आप शायद इग्नोर करके वहां खड़े जवान लड़कों से स्टंट की उम्मीद लगाने लग जाएं. अचानक अधेड़ उम्र के चाचा पास खड़ी बुलेट उठाते हैं और चढ़ जाते हैं कुएं की दीवारों पर. बस फिर क्या, उसके बाद बुलेट चाचा को अपनी पीठ पर लिए कुएं की दीवारों पर फर्राटे भरती दिखती है और लोग जोर जोर से हूटिंग करने लगते हैं. वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
यूजर्स बोले, भौकाल देख डर का माहौल है
वीडियो को _9_o_d_d_y_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 21 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....उम्र भूल जाओ, चाचा बुलेट चला रहे हैं वह भी मौत के कुएं में. एक और यूजर ने लिखा...चाचा ने मौज कर दी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अंकल ने भौकाल मचा दिया है, जवानों में डर का माहौल है.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















