इसे देखकर तो उर्फी जावेद भी रोने लगेगी! शख्स ने पहनी कुंडी वाली शर्ट- वीडियो देख बौखला गए यूजर्स
ना कोई डिजाइन का संतुलन, ना कोई रंगों का मेल फिर भी ऐसा कॉन्फिडेंस कि सामने उर्फी जावेद खड़ी हो तो भी वो कहे दे कि बस कर दे भाई मान गई तुझे, फ्रंट फुट पर खेलता है.

जब भी कोई पूछता है कि भारत में टैलेंट की कोई कमी है क्या? तो अब जवाब में यह वायरल शर्ट पहनने वाला शख्स दिखाना पड़ेगा. जी हां, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ऐसी शर्ट पहनकर सार्वजनिक जगह पर खड़ा है, जिसे देखकर फैशन डिजाइन की किताबें भी अपना पन्ना फाड़ने को मजबूर हो जाएं. ना कोई डिजाइन का संतुलन, ना कोई रंगों का मेल फिर भी ऐसा कॉन्फिडेंस कि सामने उर्फी जावेद खड़ी हो तो भी वो कहे दे कि बस कर दे भाई मान गई तुझे, फ्रंट फुट पर खेलता है.
भाई ने शर्ट पहनकर मचाया बवाल, लोगों की छूट गई हंसी
वायरल वीडियो में दिख रही यह शर्ट केवल शर्ट नहीं, बल्कि पुराने जमाने की चिट्ठियों की तरह है. हर जेब, हर रंग, हर बटन कुछ कह रहा है. एक हिस्सा लीलाक रंग की चौखानों वाली शर्ट का है जिसमें सिल्वर रंग की खिड़की बंद करने वाली कुंडियां लगी हैं. हां जी, बटन नहीं कुंडियां. जैसे कोई घर का दरवाजा बंद कर रहा हो. फिर आता है बाजू का हिस्सा, जो अलग पैटर्न में है नीला चेक वाला. कंधे के पास नारंगी रंग की परत उघड़ी हुई है जैसे दर्जी ने कहा हो, "कपड़ा कम पड़ गया था, स्टाइल ज्यादा पड़ गया." कॉलर एक तरफ खुला हुआ, दूसरी तरफ से गायब. और जेब? एकदम टेढ़ी, टांकी हुई जैसे बचपन में ड्राइंग क्लास में स्केल टेढ़ा हो जाता था.
View this post on Instagram
शर्म? वो तो भाई ने बेच खाई है
इस अनोखी शर्ट का निचला हिस्सा किसी और ही शर्ट से लिया गया है. मतलब, दर्जी ने पूरा पक्का फैसला किया था कि आज कुछ ऐसा करेंगे जिससे पूरी फैशन इंडस्ट्री अपने सिलेबस पर फिर से विचार करे. वीडियो में ये भाईसाहब बिना किसी हिचकिचाहट के भीड़भाड़ वाली जगह पर खड़े हैं. कोई उन्हें घूर रहा है, कोई मुस्कुरा रहा है, कोई मोबाइल से वीडियो बना रहा है, पर इनके चेहरे पर ऐसा भाव है जैसे कह रहे हों “अभी तो शुरुआत है, पैंट मैंने क्या पहन रखी है वो देखना बाकी है.”
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल
उर्फी का भाई कुल्फी, बोले यूजर्स
वीडियो को Naughty Foofaji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई नाश्ते में 10 उर्फी को खा सकता है. एक और यूजर ने लिखा...ये तो उर्फी का भाई कुल्फी लग रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे देखकर तो उर्फी भी कोने में खड़ी रोने लगेगी.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
Source: IOCL





















