Video: जयमाला से दूल्हन का हाथ खींचकर ले गया शख्स, फरार हो गई दुल्हन को देखता रह गया दूल्हा
Trending Video: शादी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वायरल वीडियो में दूल्हन जयमाला छोड़कर किसी दूसरे शख्स के साथ फरार होती दिखाई दे रही है.

Funny Bide Groom Video: सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए नए-नए पैंतरे आजमाते हैं. इतना ही नहीं अपनी शादियों में भी दूल्हा दूल्हन एक से एक मजेदार वीडियो शूट कराते हैं जो कि खूब वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर देखने को मिला है. इस वायरल वीडियो में दूल्हन अपनी ही जयमाला से पहले किसी दूसरे शख्स के साथ फरार होती दिखाई दे रही है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कि शादी के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं. अभी जयमाला नहीं हुआ है. इसी बीच स्टेज पर एक युवक आता है और वह दुल्हन का हाथ पकड़कर उसे ले जाने लगता है. दुल्हन भी दूल्हे को छोड़कर उस युवक के साथ चली जाती है. दूल्हा बस मुंह ताकता रह जाता है.
यहां देखिए ये मजेदार वीडियो:
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन के किसी और के साथ जाते ही दूल्हा रोने की शक्ल बना लेता है. यह सब देखकर रिश्तेदार भी हैरान रह जाते हैं. वीडियो देखकर लोगों को मजा आ रहा है. दरअसल, ये वायरल वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: Watch: पानी के अंदर तैर रही मछली का गुस्साए बाज ने किया शिकार, वीडियो देख अटक जाएंगी सांसे
वीडियो देखने के बाद साफ है कि ये दूल्हा दुल्हन की शादी वाली मस्ती. असल में दुल्हन किसी के साथ फरार नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर नेटिजंस इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: डूबती गुड़िया की जान बचाने के लिए नन्ही बच्ची ने लगा दी पानी में छलांग, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























