Watch: पानी के अंदर तैर रही मछली का गुस्साए बाज ने किया शिकार, वीडियो देख अटक जाएंगी सांसे
Trending Video: आसमान में उड़ने वाले बाज ने पानी में तैर रही मछली को अपनी भूख का निशाना बनाया लेकिन मछली की किस्मत अच्छी थी जो वो बाल बाल बच गई.

Animal Hunting Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के क्यूट वीडियो तो आपने खूब देखे होंगे लेकिन आज हम एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखने बाद आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में आसमान में उड़ने वाले बाज ने पानी में तैर रही मछली को अपनी भूख का निशाना बनाया लेकिन मछली की किस्मत अच्छी थी जो वो बाल बाल बच गई.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि Osprey जो कि बाज ही एक जंगली प्रजाति मानी जाती है, वो मछली के शिकार के लिए समंदर के ऊपर जाता है और एक बड़ी सी मछली को बहुत ही आसानी से निकाल लेता है. वह अपने बड़े पंखों की मदद से हवा में उड़ने की तैयारी करता है लेकिन इसी दौरान उसकी पकड़ थोड़ी कमजोर हो जाती है. मछली थोड़ा सा हिलती है और वो बाज की पकड़ से बच जाती है और पानी में गिर जाती है. फिर बाज वहां से बिना मछली के ही चला जाता है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
Osprey tries to pull a massive flounder (door mat) from the ocean but lets go! pic.twitter.com/8UDTcDN2EW
— Mark Smith Photography (@marktakesphoto) January 16, 2022
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजंस इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स में मछली की किस्मत को अच्छा बता रहे हैं जो वो बाज के चंगुल से बाल बाल बच गई.
ये भी पढ़ें: Watch: स्कूटी से स्टंट करना लड़की को पड़ा भारी, बिगड़ गया पूरा चेहरा
सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट की बात करें तो एक यूजर ने लिखा, ‘जल्दबाजी में की कई छोटी सी गलती सारी मेहनत बर्बाद कर देती है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कोशिश अच्छी थी लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था.’
ये भी पढ़ें: Watch: डूबती गुड़िया की जान बचाने के लिए नन्ही बच्ची ने लगा दी पानी में छलांग, देखें वीडियो
Source: IOCL























