भाई ने गलत जगह पंगा ले लिया! शराब के नशे में पुलिस से भिड़ गया शख्स, होश आने पर लगाई दौड़- वीडियो वायरल
वीडियो में साफ दिखता है कि नशे में चूर ये शख्स सड़क पर टल्ली हालत में खड़ा है. उसके हावभाव और चाल से पता चलता है कि वो खुद को किसी सुपरस्टार से कम नहीं समझ रहा.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स शराब के नशे में सड़क के बीचों-बीच खड़ा हो जाता है. उसके तेवर कुछ ऐसे कि जैसे पूरी सड़क उसी की जागीर हो. इतने में वहां से एक काली कार गुजरती है, जिसे रोकने के लिए जनाब खुद उसके आगे खड़े हो जाते हैं और हद तो तब हो जाती है जब वो पैर उठाकर कार के बोनट पर ही रख देता है. लेकिन नशे में झूमते इस शख्स को ये अंदाजा नहीं था कि उसने पंगा बहुत गलत गाड़ी से ले लिया है. दरअसल, वो कार किसी आम आदमी की नहीं, बल्कि पुलिस की थी. फिर क्या अगले ही पल जो हुआ, वो देख लोग कह रहे हैं “पुलिस देखकर नशा ऐसे उतरा जैसे सर पर पानी पड़ गया हो.”
सड़क पर टल्ली हालत में खड़े शख्स से हुई बड़ी गलती
वीडियो में साफ दिखता है कि नशे में चूर ये शख्स सड़क पर टल्ली हालत में खड़ा है. उसके हावभाव और चाल से पता चलता है कि वो खुद को किसी सुपरस्टार से कम नहीं समझ रहा. तभी एक काली कार सड़क पर आती है. शख्स कार के सामने आ जाता है, उसे रोकता है और एक पैर सीधे कार के बोनट पर रख देता है. कार का दरवाजा हल्का सा खुलता है और तभी उसमें से एक पुलिसवाले की वर्दी चमकती है. वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
फिर पुलिस ने दौड़ाया
जैसे ही शख्स को यह अहसास होता है कि ये पुलिस की गाड़ी है, उसके चेहरे की रंगत बदल जाती है. आंखें फटी की फटी रह जाती है और पैर सीधे जमीन पर. फिर जो भागा है वो, तो लोग कहते हैं “उसने भागने में ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.” वीडियो में दिखता है कि जैसे ही पुलिसवाले कार से उतरते हैं, शख्स बेतहाशा भागने लगता है. उसके पीछे-पीछे पुलिसवाले भी दौड़ लगाते हैं. वहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है. लेकिन एक बात साफ है कि आगे इस तरह की हरकत वो शराबी शख्स कभी नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
मजे लेते नहीं थक रहे यूजर्स
वीडियो को Suviks Kumar नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भारी मिस्टेक हो गया सर. एक और यूजर ने लिखा...भाई अब अगले जन्म तक ऐसी गलती नहीं करेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई ने गलत पंगा ले लिया.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
Source: IOCL





















