Video: शख्स ने पेश की इंसानियत की मिसाल, किनारे पर फंसी खूंखार शार्क का किया रेस्क्यू
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रेस्क्यू वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स को खूंखार शार्क का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है.

Shark Rescue Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर हमारे सामने कुछ ऐसे वीडियो आते रहते हैं, जिनमें बेजुबान जीवों की मदद कर रहे लोगों को देख हमें उनसे सहानुभूति होती है. आमतौर पर देखा गया है कि बेजुबान जीव छोटी से गलती या लापरवाही की वजह से किसी बड़ी समस्या में फंस जाते हैं. ऐसे में लोगों को उनका रेस्क्यू (Rescue Video) करते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही रेस्क्यू वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
वायरल हो रही इस क्लिप की खास बात यह है कि, इसमें एक शख्स को समुद्र की सबसे खूंखार मछली शार्क का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. आमतौर पर शार्क समुद्र में गहरे पानी में रहती है और वजन में कई सौ किलो तक हो सकती है. फिलहाल वीडियो में दिख रही शार्क काफी छोटी है. साइज में कम होने के बावजूद भी वह एक ही बाइट से किसी भी शख्स को लहूलुहान कर सकती है.
View this post on Instagram
शख्स ने किया शार्क का रेस्क्यू
वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि समुद्र का पानी बढ़ने के कारण वह किनारे की ओर शिकार करने आई होगी और पानी के लौटने पर वापस नहीं जा सकी. ऐसे में एक शख्स की उस पर नजर पड़ते ही वह इसका रेस्क्यू करने का मन बना लेता है. वीडियो में देखा जा रहा है कि शख्स बड़ी ही सावधानी के साथ शार्क का रेस्क्यू करता है.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स की सांसों को थाम लेने वाले इस वीडियो में शख्स शार्क (Shark) को सावधानी से पूंछ के साइड से पकड़ उसे उठा लेता है और फिर समुद्र में लाकर छोड़ देता है. इस दौरान शार्क पानी के पास आकर पहले तो थोड़ा आराम करती है फिर समुद्र (Sea) के गहरे पानी में गोता लगा देती है. सोशल मीडिया पर सामने आया यह शार्क रेस्क्यू (Shark Rescue) का वीडियो हर किसी को पसंद आ रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Video: जंगल में सांप और सियार का आमना-सामना, जानें फिर क्या हुआ
Video: धरती फाड़ कर निकलता दिखा शख्स, असल में हुआ ये; देखें वीडियो
Source: IOCL





















