Trending News: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का छाया ऐसा जुनून, 6000 फीट की ऊंचाई पर दो गुब्बारों के बीच रस्सी पर चला शख्स
New World Record: ब्राजील के शख्स ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. शख्स ने 6000 फीट की ऊंचाई पर दो हॉट एयर बैलून के बीच रस्सी पर चलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

Man set a world record at 6000 feet: आज के टाइम में हर कोई दुनिया में अपनी एक पहचान बनाना चाहता है और उस पहचान को बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरता है. कुछ कर गुजरने के इस जुनून के कारण ही कभी-कभी कुछ लोग अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं. ऐसा करने में कई बार लोग नाकाम होते हैं तो कई बार कामयाबी के शिखर तक भी पहुंच जाते हैं. बता दें कि ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां शख्स ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की. दरअसल, ब्राजील के शख्स ने हजारों फीट की ऊचांई पर रस्सी पर चलकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
जान जोखिम में डालकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्राजील के प्राइया ग्रैंडे में 34 साल के रफेल जुगनू ब्रिडी (Rafael Zugno Bridi) ने जो कारनामा किया है उसे सुनकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे. रफेल ने 6000 फीट की ऊंचाई पर दो हॉट एयर बैलून के बीच रस्सी पर चलकर दिखाया है. वो आज़ादी और उड़ान का एक्सपीरियंस लेना चाहते थे. रफेल बताते हैं कि- वो कठिन से कठिन रिकॉर्ड तोड़ना चाहते थे इसलिए उन्होंने ये चैलेंज लिया. हालांकि इस चैलेंज में उनकी एक गलती भी उन पर भारी पड़ सकती थी. उनके लिए ये सैंकड़ों मीटर की ऊंचाई पर बादलों पर चलने जैसा था.
बुर्ज खलीफा से दोगुनी थी ऊंचाई
आप जानकर हैरान होंगे कि रफेल ने जिस ऊंचाई पर यह रिकॉर्ड बनाया है ,वह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत मानी जाने वाली बुर्ज खलीफा (Burg Khalifa) की दोगुनी है. हालांकि इस मिशन के लिए उन्होंने अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया था. उनके साथ एक अच्छी टीम और सुरक्षा उपकरण थे. उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनके दोस्त वहां मौजूद थे. रफेल कहते हैं कि वहां मौजूद उनके दोस्त तब मुस्कुराए जब उन्होंने बिना किसी मुश्किल के सबसे ज्यादा ऊंचाई पर टाइटरोप वॉक करने का असाधारण रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.
Source: IOCL























