Shocking: जिम में गर्दन से वजन उठाता दिखा शख्स, वीडियो देख इंटरनेट की जनता रह गई दंग
Gym Viral Video: सोशल मीडिया पर एक जिम का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आप एक शख्स को गर्दन से वजन उठाते हुए देखेंगे. वाकई में ये काफी हैरान करने वाला है.

Trending Video: जिम में लोग एक्सरसाइज (Exercise In Gym) करने जाते हैं और तरह की एक्सरसाइज का एक तरीका होता है. बिना ज्ञान के अगर एक्सरसाइज की जाए तो उसका कोई फायदा नहीं होता. यही कारण है कि जिम में फिजिकल ट्रेनिंग (Physical Training) के लिए एक ट्रेनर होता है, जो हर किसी को एक्सरसाइज करना सिखाता है, लेकिन कुछ लोग सिर्फ अपनी ही चलाते हैं और बेवजह ही जिम में समय बर्बाद करते हुए दिखाई देते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप एक व्यक्ति को गर्दन से वजन उठाते हुए देख सकते हैं. वाकई में ये काफी हैरान करने वाला है.
Somebody pls check on bro 😭
— Overtime (@overtime) August 18, 2022
(via daniel_r8s/IG) pic.twitter.com/1bChMfNh0P
गर्दन से वजन उठा रहा शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप एक सफेद टी-शर्ट में एक अजीबोगरीब व्यक्ति को देखेंगे, जो पता नहीं किस तरह से एक्सरसाइज कर रहा है. इस शख्स ने गले में पट्टा बांधा हुआ है और गर्दन से भारी वजन उठा रहा है. जिम करने वाले लोग ये देखते ही बता देंगे कि ऐसी तो कोई एक्सरसाइज होती ही नहीं, लेकिन फिर भी ये शख्स पूरी जान लगाकर गर्दन से वजन उठा रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Overtime नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 19 अगस्त को शेयर हुए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.9 मिलियन बार देखा जा चुका है. 50 हजार से लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Trending Video: मक्खन या तेल नहीं, ये अंकल पानी से बनाते हैं ऑमलेट, यूजर्स बोले- ये क्या बकवास है अब
ये भी पढ़ें- Cute Video: मछलियों के साथ खेलती है ये मजेदार बिल्ली, कभी सहलाती है और कभी कर देती है Kiss
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























