Video: जिंदा सांप को आग के ऊपर पकाते नजर आया शख्स, दिल-दहला देगा वीडियो
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. जिसे देख यूजर्स के पसीने छूट गए हैं. वीडियो में एक शख्स जहरीले सांप को पकड़कर आग पर पकाते देखा जा रहा है.

Snake Viral Video: हाल ही के दिनों में इंटरनेट पर कुछ ना कुछ हैरतअंगेज (Amazing Video) देखने को मिल ही जाता है. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सभी के होश उड़ाते देखी जा रही है. जिसमें एक शख्स को काफी घातक जहरीले सांप (Snake) को हाथों से पकड़कर उसे आग के ऊपर पकाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
आमतौर पर सांप को देख कोई भी उसके आस-पास नहीं भटकना चाहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सांपों के काटने से उसका जहर किसी भी इंसान की जान लेने के लिए काफी होता है. फिलहाल जहां कुछ लोग आए दिन सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें बचाते नजर आते हैं. वहीं कुछ लोग इन्हें देखते ही पकड़कर खा जाते हैं. वायरल हो रही वीडियो में भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
पार्टी तो कतई जहर होगी...#Trending #viralvideo #TrendingNow #trendingvideos pic.twitter.com/5MhKe7QqKr
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 14, 2022
सांप को पकाते दिखा शख्स
सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही इस वीडियो को ट्विटर पर नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसमें एक शख्स को हैरतअंगेज अंदाज में जिंदा सांप को अपने हाथ में पकड़कर आगे के ऊपर पकाते देखा जा रहा है. वीडियो में शख्स जैसे ही सांप को आग की आंच पर लाता है, वैसे ही सांप का शरीर आग से बचने के लिए तड़फड़ाने लगता है.
आग से झुलस कर सांप की मौत
वीडियो में शख्स लगातार सांप को आग की आंच पर सेकते देखा जा रहा है. जिससे अंत में सांप की मौत हो जाती है. फिलहाल यह वीडियो देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे काफी विभत्स बताया है. वीडियो को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वहीं वीडियो पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ेंः Video: जब जानी दुश्मनों का हुआ आमना-सामना...
Source: IOCL





















