पोती को पीठ पर बिठाकर पुश-अप कर रहे हैं दादाजी, क्यूट Video वायरल है
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपनी पोती को पीठ पर बिठाकर पुश-अप करता नजर आ रहा है. इस क्यूट वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया है.

Trending Dada Poti Ka Video: दिन भर की थकान के बाद अगर यदि आप अपने मूड को रिफ्रेश करना चाहते हैं तो ये वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए. सोशल मीडिया पर माता-पिता और दादा-दादी के साथ बच्चों के रिश्ते को दर्शाते कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें से कई वीडियो यूजर्स का दिल तक छू लेते हैं. अपनी पोती के साथ पुश-अप्स करते एक दादा जी की एक क्यूट क्लिप, ऑनलाइन वायरल हुई है. ये वायरल वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा.
ऑनलाइन वायरल हो रहे एक दिलचस्प वीडियो (Viral Video) में एक शख्स ने अपनी पोती को पीठ पर लिटाकर पुश-अप्स कर रहा है. इस क्लिप को ट्विटर पर संदीप मॉल नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स जिम में एक्सरसाइज कर रहा है. अपनी पुश अप एक्सरसाइज करने के दौरान उसने अपनी पीठ पर अपनी पोती को बिठा लिया है और पुश अप करता वीडियो में नजर आता है. इस दौरान पोती का रिएक्शन देखने लायक होता है. ये वीडियो देखने में इतना क्यूट है कि हो सकता है इस आप बार बार लूप में देखना पसंद करें.
वीडियो देखिए:
If u can do 15 reps of push-ups at a stretch, better to add weight 😍 In three years she will be around 18 kgs and me 60 years and goal is I can do 15 reps that time also. pic.twitter.com/LklKoEtAax
— Sandeep Mall (@SandeepMall) January 24, 2023
वायरल है दादा पोती का ये वीडियो
पोती को पीठ पर बिठाकर पुश-अप्स करते इस दादाजी का वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो को अब तक 29k से अधिक बार देखा गया है और ये गिनती हर दिन केवल बढ़ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो को संदीप मॉल नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिनकी ट्विटर पर दिए बायो में उन्होंने खुद को एंटरप्रेन्योर, हेल्थ कोच और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बताया है. 12 सेकंड की क्लिप में खुद संदीप नजर आ रहे हैं जिन्हें जिम में पुश-अप्स करते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 26 जनवरी के दिन क्यों ट्रेंड कर रहा है Independence Day, क्या है इसके पीछे की वजह..
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















