आदमी ने चिप्स देने से मना किया तो लंगूर ने बाल नोंच डाले, Video देखकर हंसी नहीं रुकेगी
Funny Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि चिप्स का पैकेट देने से मना करने पर लंगूर, आदमी का बुरा हाल कर देता है. वीडियो देखकर लोटपोट हो जायेंगे आप.

Trending Bandar Ka Video: बंदर के ही परिवार से ताल्लुक रखने वाले लंगूर भी, बंदरों की ही तरह बहुत समझदार और बेहद शरारती होते हैं. इनको अक्सर पर्यटकों का खाना चुराते और सामान छीनते हुए वीडियो में देखा जाता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो देखा गया है, जिसमें चिप्स देने से मना करने पर ये लंगूर, आदमी का बाल नोचने लगता है.
सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी के चिप्स का पैकेट देने से मना करने पर, एक लंगूर गुस्से से उसके बाल खींचते हुए देखा जा सकता है. वायरल क्लिप में एक आदमी के आसपास कुछ लंगूर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जो चिप्स का एक पैकेट खोल रहा है. जब आदमी चिप्स के पैकेट को खोले बिना उसे देने से मना कर देता है तो एक लंगूर सोचता है कि वो उसे खाना देना ही नहीं चाहता है. लंगूर ऐसा ही कुछ सोचकर आदमी का उछलकर बाल खींच देता है जिससे ये आदमी जमीन पर गिर जाता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
गुस्से में लाल हुआ लंगूर
वीडियो में आपने देखा कि लंगूर, आदमी के बालों को इतनी जोर से खींचता है कि वो बेचारा जमीन पर गिर जाता है और उसके साथ ही चिप्स भी जमीन पर गिर जाते हैं. फिर ये लंगूर, उस आदमी के पास वापस आ जाते हैं और जमीन से चिप्स उठाकर खाने लगते हैं. ये आदमी इस पर भी इन लंगूर की चिप्स खाने में मदद करता हुआ वीडियो में नजर आता है.
वायरल हुआ मजेदार वीडियो
वीडियो अंत तक देखकर ऐसा लगता है कि इस आदमी का इरादा लंगूर को अपने हाथ से खाना खिलाना था, लेकिन ये शरारती लंगूर सब्र नहीं कर सके और गुस्से में आदमी का बुरा हाल कर दिया. इस वीडियो को 'parida20208' नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 3.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 61k यूजर्स ने इस मजेदार वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























