'मेरे सामने वाली खिड़की' गाने पर शख्स ने बेटी के साथ बनाई रील, वायरल हो गया वीडियो
Man Dances With His Daughter Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पिता और बेटी का वीडियो का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें पिता और बेटी दोनों डांस कर रहे हैं.

Man Dances With His Daughter Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर आपको तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इन वीडियो में कई बार लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए दिखाई दे जाते हैं. कई बार आपको कपल डांस करते हुए दिख जाते हैं. तो कई बार कुछ ऐसे लोग डांस करते हुए दिख जाते हैं.
जो आप सोचते भी नहीं है. बेटी और पिता का रिश्ता काफी प्यारा होता है. सोशल मीडिया पर पिता बेटी के प्यार भरे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पिता और बेटी का वीडियो का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें पिता और बेटी दोनों डांस कर रहे हैं. लोगों को खूब पसंद आ रहा है यह वीडियो.
बेटी और पिता ने किया शानदार डांस
आपने सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियो देखे होते हैं. जिनमें बहुत से वीडियो डांस होते हैं. कई लोग तरह-तरह का डांस भी करते हुए दिखाई दे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक पिता और बेटी साथ में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा...', दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
जिसमें दोनों साल 1968 में आई पड़ोसन फिल्म के किशोर कुमार के गाए मशहूर गाने 'मेरे सामने वाली खिड़की में' डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लड़की जैसे डांस करती है वैसे ही उसके पिता भी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके फेशियल एक्सप्रेशन उनकी बेटी से भी ज्यादा अच्छे नजर आ रहे हैं. लोग बेटी से ज्यादा पिता की तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: लड़के ने लगाई जुगाड़स AI को बनाया बड़ा भाई, कन्नड़ में बात करके काम करवाया ऑटो वाले से किराया
पिता की तारीफ कर रहे हैं लोग
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ridima.singh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 40 लाख से ज्यादा बार देखा चुका हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए "माफ करना लड़की, तुम अच्छी हो लेकिन अंकल ने शो चुरा लिया!' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'यार तुम्हारे पापा बहुत अच्छे हैं, माफ़ करना मैं तुम्हें वीडियो में नहीं देख पाया.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है' जिस तरह का पिता होना चाहिए आप भाग्यशाली हैं.'
Source: IOCL























