शिकारी खुद हो गया शिकार! मॉनिटर लिजार्ड को मुंह से पकड़ बिल से खींच लाया शख्स- वीडियो वायरल
Viral Video: सुनने में ही रोमांचक लग रहा है ना. लेकिन वीडियो देखकर यकीन करना और भी मुश्किल है. लोग दंग हैं कि आखिर कोई इंसान इतना खतरनाक काम कैसे कर सकता है.

सोशल मीडिया की दुनिया में रोज कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो दिमाग को चकरा देता है. कभी हंसी आती है तो कभी हैरानी में आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है वह तो सच में हैरान कर देने वाला है. जी हां. सोचिए रेगिस्तान जैसी तपती जमीन और वहां एक शख्स मॉनिटर लिजार्ड के बिल में पानी डालता है. पानी डालते ही जैसे ही शिकारी बाहर निकलती है. वही शख्स बिना किसी डर के उसे अपने मुंह में दबोच लेता है और बिल से बाहर खींच लाता है. सुनने में ही रोमांचक लग रहा है ना. लेकिन वीडियो देखकर यकीन करना और भी मुश्किल है. लोग दंग हैं कि आखिर कोई इंसान इतना खतरनाक काम कैसे कर सकता है.
शख्स ने मुंह में दबाई मॉनिटर लिजार्ड और कर लिया शिकार
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेगिस्तान के बीचोबीच एक शख्स मॉनिटर लिजार्ड के बिल के पास पहुंचता है. उसके हाथ में पानी से भरी बोतल होती है. वह धीरे-धीरे उस बिल में पानी डालने लगता है. कुछ ही सेकंड में बिल के अंदर हलचल होती है और अचानक से मॉनिटर लिजार्ड बाहर झांकती है.लेकिन सबसे चौंकाने वाला नजारा इसके बाद देखने को मिलता है.
View this post on Instagram
शख्स जैसे ही लिजार्ड को बाहर आते देखता है. वह झटपट अपना मुंह बिल के पास ले जाता है और मुंह से ही लिजार्ड को दबोच लेता है. जी हां. हाथों का इस्तेमाल करने की जगह उसने सीधे अपने मुंह से उसे पकड़ लिया और पूरे जोर से खींचकर बाहर निकाल लाता है. यह देखना ही किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यूजर्स रह गए हैरान, बोले हबीबी कुछ भी कर सकता है
वीडियो को viralfe_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये अरब लोग कुछ भी कर सकते हैं. एक और यूजर ने लिखा....भाई वो तो बस देखने आया था कि गेट पर कौन है, तूने मुंह में दबोच लिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....हबीबी है, कुछ भी कर सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























