बीच सड़क छोटी बच्ची को अकेला देख कुत्तों ने किया अटैक, नोंचने का वीडियो वायरल
Stray Dogs Attacked Little Girl: कर्नाटक में तीन साल की एक मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया है. इस घटना सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

सड़कों पर पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. अलग-अलग शहरों से रोज इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. जहां कुत्तों के झुंड लोगों पर हमला कर रहे हैं. हाल ही में ऐसा ही खतरनाक मामला कर्नाटक के हुब्बाली से आया है.
जहां तीन साल की एक मासूम बच्ची को कुत्तों ने घेर लिया. बच्ची घर के पास दुकान तक गई थी. लेकिन वापस लौटते वक्त कुछ आवारा कुत्ते उस पर टूट पड़े. यह पूरा दर्दनाक वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
आवारा कुत्तों ने छोटी बच्ची पर किया हमला
आवारा कुत्तों के आतंक दिनों दिन बढ़ गया है. आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है. जहां आवारा कुत्तों ने किसी पर हमला करके उसे जख्मी कर दिया है. तो कई बार इन कुत्तों की वजह से बड़े सड़क हादसे भी हुए है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक छोटी सी बच्ची पर आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया है. वायरल वीडियो कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ नगर निगम के वार्ड 34 का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बीच सड़क नेवले से भिड़ गया किंग कोबरा, लोग देखते रहे खौफनाक नजारा- वीडियो वायरल
बच्ची जब दुकान से सामान लेकर वापस आ रही थी तभी कुत्तों ने बच्ची पर झपट्टा मार दिया. और उसे घसीटते हुए ले गए. कुत्तों ने उसके कंधे, पीठ, हाथ और पैरों पर काट लिया. घायल बच्ची को इसके बाद तुरंत इलाज के लिए केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
कर्नाटक में एक छोटी बच्ची को आवारा कुत्तों ने शिकार बना लिया।
— Ajay Pandey (@AjayPandeyAas) July 16, 2025
ऐसे ही हर दिन हज़ारों लोग शिकार होते हैं, और कई को रेबीज हो जाता है - जिसकी कोई दवा नहीं, मौत तय होती है और वो भी बहुत दर्दनाक।
अब वक्त है चुप्पी तोड़ने का, ताकि सरकारें मजबूर हों कुछ करने के लिए। pic.twitter.com/PXjR3uO4K7
आए दिन देखने मिल रहे हैं ऐसे हमले
सड़कों पर आवारा कुत्तों के हमले कोई नई बात नहीं है. कर्नाटक की इस घटना से पहले भी कई बार मासूम बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाया जा चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम और वार्ड प्रतिनिधियों की लापरवाही की वजह से ये खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ समय पहले महाराष्ट्र के कल्याण में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक बुजुर्ग महिला पर कुत्तों ने हमला कर के बुरी तरह जख्मी कर दिया था. देश के कई इलाकों से बच्चों पर हमले की खबरें सामने आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियां मना रहा था इस बड़ी कंपनी का CEO, तभी कैमरामैन ने कर दिया खेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















