Video: बर्तन में थूक-थूक कर ड्रिक बना रही महिला, वीडियो देख लोग बोले- ये नई महामारी लाएगी..
Viral वीडियो: सोशल मीडिया पर एक बेहद अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला कोई पेय पदार्थ बनाते समय उसी बर्तन में थूकती रहती है. इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया है.

Bizarre Drink Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां दुनिया भर में हो रही तरह-तरह की गतिविधियों के साथ ही साथ विभिन्न देशों की संस्कृति, पहनावा, तौर-तरीके और किसी विशेष प्रकार के व्यंजन के बार में भी जानकारी मिलती रहती है. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिनके बारे में अधिकांश लोगों ने न कभी कुछ सुना होता है और न ही देखा होता है. ऐसे रोचक वीडियो कभी-कभी यूजर्स के बीच काफी बज भी क्रिएट कर देते हैं. अब वायरल हो रहे इस वीडियो (VIral Video) को ही ले लीजिए, जिसमें एक महिला कोई खाने की सामग्री तैयार कर रही है, लेकिन साथ ही साथ कोई पेय पदार्थ मुंह में भरकर उसी पतीले में बार-बार थूक भी रही है. जी हां, बिलकुल सही सुना आपने...ये वीडियो किसी को भी हैरान कर सकता है.
इंटरनेट पर एक वायरल हो रहे इस अजीब वीडियो (Bizarre Video) में एक महिला को किसी प्रकार के ड्रिंक बनाते हुए दिखाया गया है, जो बीच-बीच में कोई पेय पीती है और फिर ड्रिंक तैयार करने वाले बर्तन में इसे थूकती हुई वीडियो में दिखाई देती है. ये पूरा नजारे ने लोगों को चौका दिया है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
यूजर्स के आए ये रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने कहा है कि ये महिला इस तरह से एक और महामारी शुरू कर देगी. कुछ यूजर्स ने जानकारी दी है कि ये महिला, लैटिन अमेरिकी बीयर "चिचा" बना रही है. वायरल वीडियो (VIral Video) में इस महिला को बर्तन में थूकते हुए दिखाया गया है, जो एक तरह की शराब बना रही है. नेटिज़ेंस ने इस ड्रिंक को चिचा बताया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर मिक्सफूड_हंटर नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद अधिकतर यूजर्स का मुंह बन गया है और उन्होंने ऐसी किसी भी ड्रिंक या खाना बनाने की प्रक्रिया को सिरे से नकार दिया है.
ये भी पढ़ें: दरियाई घोड़े ने खदेड़ा तो भीगी बिल्ली बन भाग गया जंगल का राजा...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















