महाकुंभ में 7 फुट लंबे रशियन बाबा ने खींचा सभी का ध्यान, लोग परशुराम का बता रहे अवतार, यहां देखें
हजारों श्रद्धालुओं और संतों के बीच एक रूसी शख्स ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है, जो भगवा वस्त्र पहने, साधु की वेशभूषा में, गले में रुद्राक्ष की माला, माथे पर तिलक लगाए देखे गए हैं.

Trending News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आपने रील बनाने वाली महिला को साध्वी के रूप में देखा, आईआईटी से पढ़े बाबा को देख लिया, चिमटे और मोर पंख से यूट्यूबर की कुटाई देख ली. लेकिन अब महाकुंभ से जो शख्स वायरल हो रहा है उसने सभी को चौंका दिया है. दरअसल, ये शख्स रशियन है और महाकुंभ में बाबा के रूप में पहुंचा है. लंबाई 7 फुट है और शरीर ठोस और वजनी है. लोग इस शख्स को भगवान परशुराम का अवतार तक बताने लगे हैं. लोगों के मन में रूस से आए इस बाबा ने जिज्ञासा पैदा कर दी है, और लोग इनसे मिलने के लिए उतावले हो रहे हैं.
रूस से महाकुंभ पहुंचे रशियन बाबा
देश-विदेश से श्रद्धालु महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमड़ रहे हैं और 11 जनवरी से 16 जनवरी तक सात करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. पवित्र शहर में आए हजारों श्रद्धालुओं और संतों के बीच एक रूसी शख्स ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है, जो भगवा वस्त्र पहने, साधु की वेशभूषा में, गले में रुद्राक्ष की माला, माथे पर तिलक लगाए और एक बड़ा 'झोला' लिए हुए देखे गए हैं. खास बात ये है कि बाबा की लंबाई 7 फुट है. बाबा का नाम श्री गिरी है. बाबा श्री गिरि मूल रूप से रूस से हैं और उन्होंने 30 साल पहले सनातन धर्म अपनाने के बाद हिंदू धर्म को बढ़ावा देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है. एक वक्त पर शिक्षक रहे गिरि ने अपना पेशेवर करियर छोड़कर आध्यात्मिक गतिविधियों में खुद को डुबोने का फैसला किया. वे नेपाल में रहते हैं और हिंदू धर्म को बढ़ावा देने में अपना जीवन बिताते हैं. वे जूना अखाड़े के सदस्य भी हैं, जो प्रमुख हिन्दू मठों में से एक है.
View this post on Instagram
मस्कुलर बाबा का दे रहे नाम, कई सालों से कर रहे सनातन की सेवा
7 फुट लंबे इस शख्स को 'मस्कुलर बाबा' के नाम से वायरल किया गया है, लोग उन्हें भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का आधुनिक अवतार बताते हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान परशुराम पृथ्वी के बोझ को कम करने के लिए पापी और क्रूर राजाओं को खत्म करने के लिए जन्म लेंगे. अपने ठोस और मांसल शरीर और चेहरे पर चमक की वजह से इस साधु ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कीं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गईं.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
बाबा के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर एक तरह से मानों हैरानी का तूफान उमड़ पड़ा. जो लोग बाबा को नहीं जानते उनमें जिज्ञासा पैदा हो गई और वो इंटरनेट पर अपने रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने लिखा...जय हो सनातन की, रूस से भी बाबा बन रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...पता नहीं ये कुंभ और क्या क्या दिखाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....महाकुंभ में असली बाबाओं पर फोकस रखो.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















