Watch: पहले कुर्सी से नीचे गिराया, फिर घर से निकालने की दी धमकी, केरल में 80 साल की बुजुर्ग महिला से बर्बरता का वीडियो वायरल
Kerala Old Women Assault: दक्षिण केरल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. केरल में रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला लियाम्मा थॉमस के साथ 37 साल की उनकी बहू मंजू थाॅमस बदसलूकी की.

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है. कुछ वीडियो ऐसी होती जो आपको गुदगुदाती है. तो कुछ वीडियो ऐसी होती हैं जो आपको कुछ सिखाती है. लेकिन कभी कभार कोई वीडियो ऐसा भी देखने को मिलता है. जो आपका दिल झकझोर के रख देतीं हैं. ऐसा ही एक वीडियो केरल से आया है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला पर अत्याचार होता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर जहां लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. तो वहीं केरल महिला आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया है.
80 साल की महिला को बहू ने पीटा
दक्षिण केरल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. केरल में रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला लियाम्मा थॉमस के साथ 37 साल की उनकी बहू मंजू थाॅमस बदसलूकी की. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एलियाम्मा थॉमस एक कमरे में प्रवेश कर रहीं हैं. जहां उनकी बहू मंजू थॉमस और उनके दो नाबालिग बच्चे बैठे दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही एलियाम्मा थॉमस कुर्सी पर बैठती हैं.
वैसे ही मंजू थाॅमस उन पर चिल्लाती हैं और उन्हें बाहर जाने के लिए कहती हैं.थोड़ी ही देर बाद वो एलियाम्मा थॉमस को पीछे से धक्का दे देती हैं. मंजू थाॅमस की सास एलियाम्मा थॉमस जमीन पर गिर जाती हैं. इसके बाद भी मंजू थाॅमस अपनी सास पर चिल्लाती हुई दिखती है. सोशल मीडिया पर लोग बुजुर्ग महिला के लिए काफी संवेदनाए दिखा रहे हैं.
समाज में बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार बढ़ता जा रहा है। इस तरह का व्यवहार सामाजिक बीमारी का प्रतीक है। इस महिला को गिरफ्तार किया जाना चाहिए अगर वह पहले से गिरफ्तार नहीं हुई है। वास्तव में परेशान करने वाली बात यह है कि वह किस तरह बच्चे को भी बूढ़ी महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के… pic.twitter.com/WrucyPfMJX
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) December 15, 2023
पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की जानकारी जब केरल पुलिस के पास पहुंची तो केरल पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए आरेपी मंजू थाॅमस को कस्टडी में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने इस बात की भी जानकारी दी कि पिछले काफी समय से मंजू थाॅमस अपनी सास पर अत्याचार कर रही थी. बता दें कि आरोपी मंजू थाॅमस एक सरकारी शिक्षक हैं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















